Advertisement

IPL 2022 Winner Prize: चैम्पियन टीम पर होगी धनवर्षा, जानें रनरअप से लेकर ऑरेंज-पर्पल कैप विनर को क्या मिलेगा

चेन्नई टीम इस बार अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जबकि केकेआर अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी...

CSK Winner 2021 (@IPL) CSK Winner 2021 (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से
  • 65 दिन चलने वाली लीग का फाइनल 29 मई को

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2022 सीजन का आगाज आज से हो गया है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई टीम डिफेंडिंग चैम्पियन है, तो कोलकाता पिछली बार उपविजेता रही थी.

चेन्नई टीम इस बार अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जबकि केकेआर अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी. पिछली बार चेन्नई को खिताब जीतने पर बतौर इनाम राशि 20 करोड़ रुपए मिले थे. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उमड़ रहा होगा कि इस बार चैम्पियन टीम को कितने रुपए मिलेंगे?

Advertisement

बता दें कि इस बार भी आईपीएल की विनर टीम को 20 करोड़ रुपए ही मिलेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, उपविजेता रहने वाली टीम को भी 13 करोड़ रुपए ही दिए जाएंगे. जबकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को भी खाली हाथ नहीं भेजा जाएगा. तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम यानी क्वालिफायर-2 में हारने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, चौथे नंबर की टीम (क्वालिफायर-1 में हारने वाली) को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.

प्लेऑफ की किस टीम को मिलेंगे कितने रुपए

  • विनर - 20 करोड़ रुपए
  • रनरअप - 13 करोड़ रुपए
  • क्वालिफायर-2 में हारने वाली टीम - 7 करोड़ रुपए
  • क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम - 6.5 करोड़ रुपए

इमर्जिंग प्लेयर को मिलते हैं सबसे ज्यादा रुपए

टीम के अलावा वह खिलाड़ी जो टूर्नामेंट में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतेंगे, उन्हें भी खाली हाथ नहीं भेजा जाएगा. बीसीसीआई 8 अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को ईनाम राशि देती है. इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप विजेता समेत मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर और इमर्जिंग प्लेयर भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा रुपए इमर्जिंग प्लेयर को मिलते हैं. उन्हें बतौर ईनाम 20 लाख रुपए दिए जाते हैं.

Advertisement
अवॉर्ड प्राइस मनी
ऑरेंज कैप विनर 15 लाख रुपए
पर्पल कैप विनर 15 लाख रुपए
सुपर स्ट्राइक ऑफ द सीजन 15 लाख रुपए
क्रेकर इट सिक्सेस ऑफ द सीजन 12 लाख रुपए
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन 12 लाख रुपए
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर 12 लाख रुपए
गेम चेंजर ऑफ द सीजन 12 लाख रुपए
इमर्जिंग प्लेयर 20 लाख रुपए

अब तक सभी सीजन में विनर टीम को मिलने वाली प्राइस मनी 

IPL सीजन प्राइस मनी
2008 4.8 करोड़ 
2009 6 करोड़
2010 8 करोड़
2011 10 करोड़
2012 10 करोड़
2013 10 करोड़
2014 15 करोड़
2015 15 करोड़
2016 20 करोड़
2017 15 करोड़
2018 20 करोड़
2019 20 करोड़
2020 10 करोड़
2021 20 करोड़

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement