
ओडियन स्मिथ के लिए आईपीएल 2022 अबतक उतार-चढ़ाव वाला रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में स्मिथ ने आठ गेंदों पर 25 रन जोड़कर पंजाब किंग्स (PBKS) को जीत दिली दी थी. वहीं, अगले मुकाबले में स्मिथ ने कोलकाता के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटा दिए थे.
रोहित की जमकर तारीफ की
अब स्मिथ ने उस फेवरेट भारतीय खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जिससे वह मिलना चाहते हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने रोहित को चुनने का कारण बताते हुए कहा कि वह हिटमैन की बल्लेबाजी में मौजूद आक्रामकता को अपने अंदर समाहित करना चाहेंगे.
ओडियन स्मिथ ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'मुझे लगता है कि वह खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे. वह तेज गति से बल्लेबाजी वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और वह बहुत आक्रामक स्वभाव के है. मैं उनकी बल्लेबाजी शैली अपने खेल में भी लेना चाहूंगा. मुझे उन्हें देखना पसंद है. सच कहूं तो मैंने अभी तक उनके साथ बातचीत नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मैं ऐसा करूंगा.'
टी20 इंटरनेशनल में रोहित सबसे सफल बल्लेबाज
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) ने रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. रोहित ने 124 टी20 इंटरनेशनल में 32.75 की औसत से 3,308 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. रोहित ने 215 आईपीएल मैचों में 31.11 की औसत से 5662 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे.
मुंबई की लगातार दूसरी हार
आईपीएल 2022 की बात करें, तो पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को दोनों मुकाबले में हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चार विकेट से हार के बाद मुंबई को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी 23 रनों से हरा दिया. अब रोहित ब्रिगेड 6 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना करेगी.