Advertisement

IPL 2022: फैंस कह रहे थे रैना-रैना... मगर इस अफगान को लाने की तैयारी में गुजरात टाइटंस!

गुजरात टाइटंस जेसन रॉय की जगह अफगानी ओपनर को टीम में शामिल कर सकती है. टी20 क्रिकेट में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं.

Rahmanullah Gurbaz Rahmanullah Gurbaz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • जेसन रॉय हो चुके हैं IPL से बाहर
  • बायो-बबल के चलते लिया था फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को करारा झटका लगा था, जब इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने लीग से हटने का फैसला कर लिया.रॉय ने लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहने के लिए आईपीएल से नाम वापस ले लिया. अब गुजरात टाइटंस को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

बीसीसीआई से परमिशन मिलने का इंतजार

Advertisement

गुजरात फ्रेंचाइजी जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को शामिल कर सकती है. टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं. वह अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके है. गुजरात टाइटंस उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है. समझा जाता है कि टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान से इस पर सलाह ली है.

गुरबाज को टी20 का अपार अनुभव

रहमानुल्ला गुरबाज के आने से गुजरात टाइटंस की एक समस्या और सुलझ जाएगी. मैथ्यू वेड लीग के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगे, ऐसे में एकमात्र विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं, जिनका टी20 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. गुरबाज पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए, वहीं लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स के लिए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं. गुरबाज का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस 50 लाख रुपए था और वह अनसोल्ड रहे थे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर रैना का हो रहा था सपोर्ट

इससे पहले गुजरात टाइटंस के फैन्स सोशल मीडिया पर सुरेश रैना को बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने की मांग कर रहे थे. उनके मुताबिक रैना इस सीजन जेसन रॉय की जगह गुजरात के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. वैसे भी, रैना को मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 205 आईपीएल मुकाबले में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement