
आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात दी. आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की तूफानी 88 रनों की बदौलत 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन पंजाब ने 6 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली.
वैसे, इस मुकाबले में पंजाब के ऑलराउंडर राज अंगद बावा पर फैन्स की नजरें थीं, लेकिन वह अपने आईपीएल डेब्यू में कुछ खास नहीं कर पाए और पहली बॉल पर चलते बने. उन्हें मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया. आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस युवा खिलाड़ी की हौसला अफजाई की. गेंदबाजी में उन्हें एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला.
दो करोड़ रुपये में बिके थे राज
राज बावा को आईपीएल नीलामी ने पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था. अंडर- 19 विश्व कप में राज बावा भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे. गौरतलब है कि यश ढुल की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था. फाइनल में राज बावा 5 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
कौन हैं राज बावा?
राज बावा की फैमिली का खेलों से गहरा नाता रहा है. उनके दादा त्रलोचन बावा 1948 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. राज बावा के पिता सुखविंदर को हॉकी और क्रिकेट दोनों खेलों में रुचि थी. हालांकि, पिता ने खेल छोड़कर क्रिकेट कोच बन गए.
युवराज हैं राज के रोल मॉडल
राज बावा के पिता सुखविंदर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को बचपन में कोचिंग दे चुके हैं. युवराज ने भारतीय टीम को बैट और बॉल से कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी. युवराज के शानदार परफॉर्मेंस को देखकर राज अंगद बावा ने उनके रास्ते पर चलने का फैसला किया. युवराज की तरह राज बावा भी 132 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं.
धवन को छोड़ा था पीछे
राज बावा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में बल्ले से भी खास रिकॉर्ड बनाया था. राज बावा अंडर-19 विश्व अप के इतिहास में भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए थे. उन्होंने युगांडा के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मुकाबले में राज 14 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 108 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद लौटे.