Advertisement

Jos Buttler IPL 2022: 'लोग मुझे जोस बटलर की वाइफ समझते हैं, वो मेरे दूसरे हसबैंड', क्रिकेटर की पार्टनर बोलीं

रस्सी वेन डर डुसेन को मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में डुसेन की वाइफ लारा जोस बटलर को चीयर करते हुए दिखाई देती हैं.

जोस बटलर और लारा जोस बटलर और लारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • राजस्थान को चीयर करते दिखाई देती हैं लारा
  • लारा ने बटलर को लेकर दिया दिलचस्प बयान

आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रस्सी वेन डर डुसेन की पत्नी लारा ने एक दिलचस्प बयान दिया है. लारा ने इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर को अपना 'दूसरा पति' बताया है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि जब बटलर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो टीवी स्क्रीन पर लारा वेन डर डुसेन को चीयर करते हुए दिखाया जाता है. ऐसे में कई फैन्स गलतफहमी में वेन डर डुसेन की पत्नी लारा को ही बटलर की वाइफ समझ बैठे हैं. इसी के चलते लारा ने मजाकिया लहजे में जोस बटलर को अपना 'दूसरा पति' बताया है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के पॉडकास्ट पर बोलते हुए लारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अब जोस को अपने दूसरे पति के रूप में अपना लिया है. मुझे लुईस (बटलर की वाइफ) के रूप में जाना जाता है. मुझे लगता है कि जोस बटलर की पत्नी का नाम यही है. मैं उनसे पहले नहीं मिली हूं.'

यह काफी दिलचस्प है: लारा

लारा ने आगे कहा, 'लोग समझते हैं कि मैं जोस की पत्नी हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं काफी बार कैमरे का अटेंशन पा चुकी हूं. मैं और धनश्री मैदान में राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने से नहीं रोक पाते. शायद इस उत्साह ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि शायद मैं उनके लाइफ का पार्ट हूं, इसलिए यह काफी दिलचस्प है.'

लारा ने बताया, 'रस्सी ने आईपीएल में उतना नहीं खेला है, जिसके चलते मैं उसके लिए उतना चीयर नहीं कर पाई पाई. इसलिए मैं जोस बटलर को चीयर करते हुए मैच का लुत्फ उठा रही हूं.'

Advertisement

डुसेन को ज्यादा मौके नहीं

रस्सी वेन डर डुसेन को मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला है. आरसीबी के खिलाफ होने वाले क्वालिफायर मैच में डुसेन के बेंच पर बैठने की संभावना है. लेकिन यह उनकी पत्नी लारा स्टैंड्स से एकबार फिर बटलर समेत बाकी खिलाड़ियों को चीयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement