Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders, IPL 2022: मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम 128 रन पर ही सिमट गई थी. जवाब में RCB ने 19.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 और शाहबाज अहमद ने 27 रन बनाए. कोलकाता के टिम साउदी ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट हासिल किए. फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आखिरी ओवर में बेंगलुरु टीम को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने पहले छक्का और फिर चौका जड़कर मैच जीत लिया. उन्होंने नाबाद 14 और हर्षल पटेल ने नाबाद 10 रन बनाए.
टिम साउदी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर कोलकाता टीम की वापसी कराई है. उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड और फिर वानिंदु हसारंगा को पवेलियन भेजा. इस तरह बेंगलुरु टीम ने 111 रन पर 7 विकेट गंवाए. आरसीबी को जीत के लिए 12 बॉल पर 17 रन की जरूरत है.
101 रन के स्कोर पर बेंगलुरु की आधी टीम पवेलियन लौट गई. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शाहबाज अहमद के रूप में 5वां झटका दिया. आरसीबी को जीत के लिए 24 बॉल पर 28 रन की जरूरत है.
कोलकाता टीम को स्पिनर सुनील नरेन ने चौथी और बड़ी सफलता दिलाई. नरेन ने डेविड विली के रूप में आरसीबी को 62 रन पर झटका दिया. विली कैच आउट हुए. अब आरसीबी को जीत के लिए 48 बॉल पर 59 रन की जरूरत है.
129 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को शुरुआती झटके लगे हैं. उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी ने किंग विराट कोहली का विकेट भी ले लिया है. अपने दो ओवर के स्पेल में उमेश यादव अभी तक दो विकेट ले चुके हैं, जबकि टिम साउदी ने भी आरसीबी को एक झटका दिया है.
आरसीबी के विकेट
0.3 ओवर- अनुज रावत आउट
1.6 ओवर- फाफ डु प्लेसिस आउट
2.1 ओवर- विराट कोहली आउट
मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच जीतने के लिए RCB के सामने अब 129 रन का आसान लक्ष्य है. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 25 रन आंद्रे रसेल ने ही बनाए. जबकि आरसीबी के लिए वानिंदु हसारंगा ने सबसे ज्यादा 4 और आकाश दीप ने 3 विकेट झटके. हर्षल पटेल को 2 सफलता मिली.
कोलकाता टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना सकी. आखिरी विकेट के लिए वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव ने 26 बॉल पर 27 रन जोड़े. आखिरी विकेट के रूप में उमेश 18 रन बनाकर आउट हुए.
कोलकाता टीम ने 99 रन पर 8 विकेट गंवा दिए. हर्षल पटेल ने 83 के स्कोर पर सैम बिलिंग्स को शिकार बनाया. इसके बाद 99 के स्कोर पर आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा. हर्षल ने दो ओवर में बगैर कोई रन दिए दो विकेट झटके.
बेंगलुरु टीम ने कोलकाता की हालत खराब कर दी है. टीम ने 67 रन पर छठा विकेट गंवाया. 9वें ओवर में वानिंदु हसारंगा ने लगातार दो झटके दिए. उन्होंने सुनील नरेन और शेल्डन जैक्शन को शिकार बनाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 रन के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए. 46 के स्कोर पर स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने कप्तान श्रेयस अय्यर का शिकार किया. अय्यर 13 रन बनाकर कैच आउट हुए.
कोलकाता टीम की हालत खराब हो गई है. टीम पावरप्ले में 44 रन बनाए और अपने तीन विकेट गंवा दिए. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने नीतीश राणा को अपना दूसरा शिकार बनाया. नीतीश 10 रन बनाकर कैच आउट हुए.
32 रन के स्कोर पर कोलकाता टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया. इस बार पेसर मोहम्मद सिराज ने अजिंक्य रहाणे को चलता किया. रहाणे 9 रन बनाकर कैच आउट हुए. फिलहाल, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा क्रीज पर हैं.
कोलकाता टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 14 रन पर ही वेंकटेश अय्यर के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी ही बॉल पर अय्यर का कैच लपका. वेंकटेश 10 रन ही बना सके.
टॉस हारकर कोलकाता टीम ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की. ओपनिंग में वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. बेंगलुरु के लिए पहला ओवर डेविड विली ने किया, जिसमें सिर्फ 4 रन ही दिए.
IPL 2022: बेंगलुरु ने नहीं किया कोई भी बदलाव, जानें KKR-RCB की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने शिवम मावी को टीम से बाहर कर, उनकी जगह टिम साउदी को प्लेइंग-11 में जगह दी है.
मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
बेंगलुरु टीम सीजन का अपना पहला मैच जीतना चाहेगी, जबकि कोलकाता के पास लगातार दूसरा मैच जीतने का मौका है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद बेंगलुरु टीम को 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. जबकि केकेआर ने सीएसके टीम को 6 विकेट से हराया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज छठा मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. मुकाबला थोड़ी देर में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा.