
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 36 रनों के योग पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को उबार लिया. रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और चार चौके शामिल थे. यह उथप्पा के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर रहा. उथप्पा को वानिंदु हसारंगा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
मैक्सवेल के ओवर में जड़े ताबड़तोड़ छक्के
रॉबिन उथप्पा ने इस पारी के दौरान 13वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. उस ओवर की दूसरी एवं तीसरी गेंद को उथप्पा ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से स्टैंड्स में भेजा. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर भी उथप्पा ने उसी एरिया में छक्का लगाया. मैक्सवेल के ओवर में कुल 19 रन आए थे, जिसमें 18 रन उथप्पा के बैट से निकले
शिवम दुबे के साथ की अद्भुत साझेदारी
शिवम दुबे ने भी उथप्पा का शानदार साथ निभाया. दोनों खिलाड़ियों ने 74 गेंदों पर 165 रनों की शानदार साझेदारी की. शिवम दुबे ने 46 गेंद पर 95 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस दौरान दुबे ने 8 छक्के और 5 चौके उड़ाए. इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत सीएसके ने 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया.
2 करोड़ में बिके थे उथप्पा
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. आईपीएल 2021 के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुछ शानदार पारियां खेलकर चेन्नई की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI: रवींद्र जडेजा (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.