Advertisement

IPL 2022: कैसे पार होगी मुंबई इंडियंस की नैया? कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी प्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से तो फ्लॉप रहे ही हैं, उनकी कप्तानी भी उतनी ही फीकी रही है. पांच बार की चैम्पियन टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल रहने वाला है.

Rohit Sharama Rohit Sharama
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • रोहित शर्मा बल्ले से चल रहे नाकाम
  • कप्तानी में भी हो रहे फ्लॉप

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा महज छह रन बना पाए. रोहित को तेज गेंदबाज आवेश खान ने एक शानदार बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया.

देखा जाए तो 34 साल के रोहित शर्मा इस आईपीएल में अपने पुराने टच में बिल्कुल नहीं दिखाई दिए हैं. मौजूदा सीजन में रोहित अबतक 6 मुकाबलों में महज 19 की औसत से 114 रन बना पाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.54 और सर्वौच्च स्कोर 41 रन रहा है.

Advertisement

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा:

41 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 27 मार्च
10 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
3 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 6 अप्रैल
26 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 अप्रैल
28 रन बनाम पंजाब किंग्स, 13 अप्रैल
6 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 16 अप्रैल

कप्तानी में भी रहे हैं फ्लॉप

रोहित शर्मा बल्ले से तो फ्लॉप रहे ही हैं, उनकी कप्तानी भी उतनी ही फीकी रही है. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई शनिवार को लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले तक इस सीजन पांचों मुकाबले हार चुकी थी. इन पांच मुकाबलों को देखकर लगा ही नहीं कि ये वही रोहित शर्मा हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है.

वैसे. रोहित शर्मा और उनकी टीम के हाथों से अबभी सबकुछ हाथ से नहीं निकला है. मुंबई इंडियंस की टीम साल 2014 में ऐसे ही स्थिति में थी. इसके बावजूद उस सीजन वह प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी.

Advertisement

मुंबई को 200 रन का टारगेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले की बात करें तो, केएल राहुल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे. लेकिन मुंबई की टीम इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाई और टीम की लगातार छठी हार हुई है. 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और पाच छक्के शामिल रहे. इसके अलावा मनीष पांडे ने 38 और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 24 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement