
IPL 2022, Playing 11 of RCB vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज छठा मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से बेंगलुरु टीम अपने जीत का खाता खोलना चाहेगी, जबकि कोलकाता के पास लगातार दूसरा मैच जीतने का मौका रहेगा.
पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद बेंगलुरु टीम को 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. तब कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली थी. इस बार भी उनके सामने कोलकाता टीम में शामिल 'डबल अय्यर' की चुनौती होगी. RCB के ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में भी बाहर ही रहेंगे. वहीं, तेज गेंदबाजी में काफी सुधार की जरूरत है. पिछले मैच में आरसीबी के गेंदबाजों की पंजाब के बैटर ओडीन स्मिथ और भानुका राजापक्षे ने जमकर धुनाई की थी.
पिछले मैच में चेन्नई को हराकर आ रही केकेआर
दरअसल, आरसीबी को कोलकाता टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और ओपनर वेंकटेश अय्यर से पार पाना होगा. कोलकाता ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 131 रनों पर ढेर करके 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में दोनों अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वे पूरे मूड के साथ मैदान में उतर सकते हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली थी. वे भी इस वक्त फुल फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
दोनों टीम में हो सकता है एक-एक बदलाव
कोलकाता टीम पिछले मैच के मुकाबले इस बार एक बदलाव कर सकती है. वह सैम बिलिंग्स की जगह अफगानी प्लेयर मोहम्मद नबी को जगह दे सकती है. जबकि बेंगलुरु टीम के कप्तान डु प्लेसिस भी इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं. इस बार आरसीबी में सिद्धार्थ कौल को बाहर कर, उनकी जगह आकाश दीप को टीम में लाया जा सकता है. आकाश बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.
संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स/मोहम्मद नबी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.