Advertisement

RR vs GT IPL 2022: हार्दिक पंड्या के कमाल से गुजरात टाइटन्स की दमदार जीत, राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से रौंदा

गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 में अपनी चौथी जीत दर्ज की है और इसी के साथ टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स पर 37 रनों से जीत दर्ज की है.

Hardik Pandya (@IPL) Hardik Pandya (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • गुजरात टाइटन्स ने दर्ज की चौथी जीत
  • राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया
  • कप्तान हार्दिक पंड्या ने बनाए 87 रन

IPL 2022, RR vs GT Live Cricket Score: गुजरात टाइटन्स की शानदार फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लगातार जारी है. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने एक और बड़ी जीत हासिल की है और राजस्थान को 37 रनों से हराया. इसी के साथ टीम अब प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. 

कप्तान हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड गेम के दम पर गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ मैच में शिकंजा बनाए रखा. हार्दिक पंड्या ने पहले 87 रनों की तूफानी पारी खेली, साथ ही फील्डिंग-बॉलिंग में भी अपना जलवा बिखेरा. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सिर्फ जोस बटलर ही 54 रनों की तूफानी पारी खेल पाए.  

Advertisement
Point Table

लाइव स्कोर देखें: 

राजस्थान रॉयल्स की पारी (155/9, 20 ओवर)

राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत दिलवाई, लेकिन दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन के साथ राजस्थान ने एक दांव खेला, लेकिन ये फेल हुआ. अश्विन सिर्फ 8 रन ही बना पाए. 

हालांकि, जोस बटलर ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन वो भी क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद राजस्थान की पारी संभल ही नहीं पाई, जिसके बाद हर थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते गए. शिमरोन हेटमायर ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो भी लंबे वक्त तक नहीं टिक सके. 

गुजरात की ओर से डेब्यू करने वाले यश दयाल ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी और तीन विकेट लिए. अपने चार ओवर में भले ही यश दयाल ने चालीस रन दिए, लेकिन तीन बड़े विकेट लिए. 

Advertisement

पहला विकेट- देवदत्त पडिक्कल 0 रन, (28/1)
दूसरा विकेट- रविचंद्रन अश्विन 8 रन, (56/2)
तीसरा विकेट- जोस बटलर 54 रन, (65/3)
चौथा विकेट- संजू सैमसन 11 रन, (74/4)
पांचवां विकेट- रस्सी दुसेन 6 रन, (90/5)
छठा विकेट- शिमरोन हेटमायर 29 रन, (116/6)
सातवां विकेट- रियान पराग 18 रन, (138/7) 
आठवां विकेट- जिमी नीशाम 17 रन (147/8)
नौवां विकेट- युजवेंद्र चहल 5 रन (155/9)

गुजरात टाइटन्स की पारी- (192/4, 20 ओवर)

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और सिर्फ 15 के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे. मैथ्यू वेड को तेज़ शुरुआत मिली लेकिन वो रनआउट हो गए, उनके बाद विजय शंकर भी चलते बने. लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या मोर्चा संभाला और आखिर तक अपनी टीम के लिए टिके रहे. 

शुभमन गिल भी इस मैच में सिर्फ 13 ही रन बना पाए. लेकिन कप्तान हार्दिक के साथ अभिनव मनोहर ने तूफानी 43 रनों की पारी खेली. और आखिरी में डेविड मिलर का 'किलर मिलर' अंदाज़ देखने को मिला, मिलर ने 14 बॉल में 31 रन बनाए.  कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 87 रन बनाए, इनमें 4 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. 

पहला विकेट- मैथ्यू वेड 12 रन, (12/1)
दूसरा विकेट- विजय शंकर 2 रन, (15/2)
तीसरा विकेट- शुभमन गिल 13 रन,  (53/3)
चौथा विकेट- अभिनव मनोहर 43 रन (139/4)

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रस्सी दुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, जेम्स नीशाम, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement