
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने स्वभाव से लोगों का दिल जीतते रहते है. सचिन तेंदुलकर लाखों युवा खिलाड़ियों के लिए रोल-मॉडल हैं. तेंदुलकर से मिलने की ख्वाहिश हर युवा क्रिकेटर की होती है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ियों ने भी गुरुवार (31 मार्च) को इस लीजेंड से मुलाकात की.
मुंबई इंडियंस (MI) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में राजस्थान का एक खिलाड़ी 'क्रिकेट के भगवान' के पार छूने की कोशिश करता है, लेकिन सचिन ऐसा करने से रोकते हैं. वीडियो में राजस्थान के और भी कुछ खिलाड़ी सचिन के साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर अभी मुंबई इंडियंस (RR) के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं. मुंबई को आईपीएल 2022 में अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो अप्रैल (शनिवार) को खेलना है. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है.
मुंबई इंडियंस (RR) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अबतक 25 मैच खेले गए हैं. इनमें से राजस्थान ने 11 गेम जीते हैं, जबकि मुंबई इंडियंस 13 बार विजेता बनकर उभरी है. जबकि 2009 में एक मैच रद्द हो गया था. वैसे, 2018 के बाद से,राजस्थान आगे रहा है, उसने मुंबई के खिलाफ खेले गए 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है.
साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी. 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए थे.