Advertisement

Sachin Tendulkar IPL 2022: जब पुणे जाते वक्त जाम में फंसे सचिन तेंदुलकर, गाने लगे मराठी सॉन्ग Video

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संगीत से काफी लगाव है. साल 2017 में तेंदुलकर ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म '100 एमबी' के लिए सिंगर सोनू निगम के साथ एक सॉन्ग गाया था.

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • पुणे जाते समय ट्रैफिक में फंसे सचिन
  • गाना गाते हुए शेयर किया वीडियो

आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मुकाबले मुंबई इंडियंस (MI) 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना करेगी. पुणे के एमसीए स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. पहले दोनों मुकाबलों में हार के बाद मुंबई का लक्ष्य जीत की पटरी पर लौटने का होगा.

मुंबई इंडियंस की कोचिंग यूनिट में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए हैं. अब सोशल मीडिया पर सचिन से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मास्टर ब्लास्टर मराठी गीत गा रहे हैं. इस मराठी गीत का नाम है- मी डोलकर डोलकर डोलकर दर्याचा राजा…  पुण्याला करतोय ये जा…

Advertisement

सचिन ने खुद ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया था. सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'पुणे जाते हुए ट्रैफिक में फंस गया था. ऐसे में इस बेहतरीन गाने को सुनने का विचार आया.'

सचिन तेंदुलकर को संगीत से काफी लगाव है. साल 2017 में तेंदुलकर ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म '100 एमबी' के लिए सिंगर सोनू निगम के साथ एक सॉन्ग गाया था. सचिन तेंदुलकर ने अपनी जीवनी पर बनी  'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' में कहा था कि जब वह मैदान पर कुछ तनाव में होते थे तो वह बप्पी लहरी का गाना 'याद आ रहा है' सुनते थे.

सचिन तेंदुलकर का मुंबई इंडियंस से विशेष नाता रहा है. सचिन 2008-13 के दौरान बतौर प्लेयर मुंबई इंडियंस टीम के अभिन्न अंग भी रह चुके हैं. तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए 78 आईपीएल मुकाबलों में 2334 रन बनाए थे. बतौर कप्तान ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले खिलाड़ी थे.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement