
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS)का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से है. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने खास रिकॉर्ड बनाया है. शिखर टी20 करियर में एक हजार चौके पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें एवं पहले भारतीय बल्लेबाज है. धवन ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. धवन ने कुल 35 रनों का योगदान दिया.
टी20 में सबसे ज्यादा चौके -
क्रिस गेल - 1132
एलेक्स हेल्स- 1054
डेविड वॉर्नर- 1005
एरॉन फिंच- 1004
शिखर धवन- 1001
टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय -
शिखर धवन- 1001
विराट कोहली- 917
रोहित शर्मा- 875
सुरेश रैना- 779
गौतम गंभीर- 747
आईपीएल में धवन का शानदार प्रदर्शन
धवन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वह मौजूदा सत्र के दौरान 6000 रन पूरा करके विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हो सकते हैं. धवन ने इस मुकाबले से पहले तक 195 आईपीएल मुकाबलों में 34.77 की औसत से 5876 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक निकले.
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन ने आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व किया था. वह आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी थे, जब उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा लिया था.