Advertisement

IPL 2022: रवि‌ शास्त्री करेंगे IPL में धमाकेदार वापसी, सुरेश रैना संग करेंगे हिन्दी कमेंट्री

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. वहीं पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद बतौर मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था.

Suresh Raina and Ravi Shastri (getty) Suresh Raina and Ravi Shastri (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • आईपीएल में कमेंट्री करेंगे सुरेश रैना
  • रवि शास्त्री भी होंगे पैनल का हिस्सा

आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. इस बार का आईपीएल सीजन काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अबकी बार 8 की बजाय 10 टीमें भाग लेने जा रही हैं.

आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स भी आईपीएल मैचों के लाइव प्रसारण को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में स्टार नेटवर्क ने बड़ा फैसला लेते हुए सुरेश रैना और रवि शास्त्री को आईपीएल के लिए अपनी हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल किया है. डिज्नी स्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

मिस्टर आईपीएल हैं रैना

संजोग गुप्ता ने एक हिन्दी अखबार से कहा, 'सभी को मालूम है कि रैना इस बार आइईपीएल में नहीं खेलेंगे, लेकिन हम उनको किसी तरह से इस इवेंट से जोड़ना चाहते थे. उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है और एक समय वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनके करोड़ों प्रशंसक हैं.'

संजोग गुप्ता ने बताया, 'शास्त्री पहले हमारे स्टार स्पो‌र्ट्स के लिए इंग्लिश में कमेंट्री करते थे. 2017 चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल के बाद उन्होंने हमारे लिए कमेंट्री नहीं की क्योंकि वह भारतीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़ गए थे.'

हिंदी की क्लास ले रहे शास्त्री

संजोग गुप्ता ने कहा, 'शास्त्री की हिन्दी में मुंबई वाला फ्लेवर ज्यादा है, इसके चलते वह वह जूम पर हिंदी की क्लास ले रहे हैं. उनको कुछ नोट्स भी भेजे जा रहे हैं और हिंदी कमेंट्री के रिहर्सल भी कराए गए हैं. हम चाहते हैं कि उनका जो हाव-भाव है वह बना रहे, साथ ही वह अच्छी हिन्दी भी बोलें जिससे दर्शकों को मजा आएगा.'

Advertisement

सुरेश रैना रहे थे अनसोल्ड

दो करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. रैना आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुई थी छुट्टी

उधर, रवि शास्त्री की बात की जाए तो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद बतौर मुख्य कोच उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. रवि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे. उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया. 2017 में भारतीय टीम के चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement