
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन का वक्त रह गया है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में दस टीमों को हिस्सा लेना और अब हर टीम के कप्तान का नाम सामने आ गया है.
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान का ऐलान किया और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपना नया लीडर बनाया. फाफ इस बार विराट कोहली की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.
इस बार चार टीमों की कमान विकेटकीपर्स के हाथ में हैं, जबकि दो टीमें ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं. बाकी सभी आठ टीमों के कप्तान भारतीय ही हैं.
आईपीएल की दस टीमों का कप्तान कौन है, सभी की लिस्ट देख लीजिए..
1. मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
2. चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर)
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
4. सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
5. दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
7. गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या
8. लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (विकेटकीपर)
9. पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)
बता दें कि इस बार आईपीएल 2022 भारत में ही खेला जाएगा और चार स्टेडियम में सभी लीग मैच होंगे. मुंबई के तीन स्टेडियम और पुणे के एक स्टेडियम में सभी लीग मैच खेले जाएंगे. कोरोना काल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
26 मार्च से लीग मैच की शुरुआत होगी, जो कि 22 मई तक चलेंगे. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 29 मई को फाइनल मुकाबला होगा. इस बार दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप-ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ शामिल हैं. जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद और पंजाब हैं.