
IPL 2022 Shane Warne: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है. अबकी बार 8 की बजाय 10 टीमें भाग लेने जा रही है, ऐसे में लोगों की इस सीजन को लेकर दिलचस्पी कुछ ज्यादा ही है.
आईपीएल 2022 के पहले मैच की शुरुआत से पहले महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को याद किया गया. मैदान में लगी टीवी स्क्रीन पर वॉर्न का फोटो प्रदर्शित किया गया. शेन वॉर्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. निधन के समय वह थाईलैंड के निजी विला में थे.
बता दें कि शेन वॉर्न ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जीतने वाले पहले कप्तान थे. साल 2008 में शेन वॉर्न की अगुवाई में ही राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता था.
शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वॉर्न 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 का रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर ने एक बार पांच विकेट चटकाए थे.
केकेआर की पहली बॉलिंग
उधर पहले मुकाबले की बात करें, तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता की टीम में महज तीन विदेशी खिलाड़ी भाग ले रहे है. वहीं चेन्नई की टीम ने चार विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे.