Advertisement

IPL 2022: आईपीएल में प्लॉप चल रहा ये 'मिस्ट्री बॉलर', अब लेकर आया नई तरकीब

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने का फैसला किया था. शानदार प्रदर्शन के चलते पिछले साल उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला.

Varun Chakaravarthy (bcci) Varun Chakaravarthy (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • KKR ने अबतक जीते हैं तीन मुकाबले
  • अब SRH से होना है अगला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने अबतक पांच में तीन मुकाबले जीते हैं और उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है. अब केकेआर अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी.

केकेआर के लिए चिंता का विषय उसकी गेंदबाजी रही है. टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा है. वरुण चक्रवर्ती ने 5 मुकाबलों में 36.50 की औसत से केवल 4 विकेट ले पाए है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.30 का रहा है. अब वरुण चक्रवर्ती ने अपनी बॉलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि वह अपनी गेंद में विविधता लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि गेंदबाजी में और सुधार हो सके.

Advertisement

चक्रवर्ती ने कही ये बात

चक्रवर्ती ने केकेआर की ऑफिशियल वेबसाइट से कहा, 'मैं अपनी चोट के इलाज के लिए एनसीए में था और अब इसे बहुत अच्छी तरह से सुलझा लिया गया है. मैं बिना पेन-किलर के मैदान पर उतर सकता हूं. इसलिए मैं फिट महसूस कर रहा हूं और इससे मुझे काफी बेहतर गेंदबाजी करने में मदद मिली है.'

चक्रवर्ती ने बताया, 'मैं एक लेग-स्पिन में विविधता लाने पर काम कर रहा हूं, जिसके लिए पिछले दो साल से काम कर रहा हूं. मैंने इस तरीके को अपनाकर कुछ मैचों में गेंदबाजी की है और मुझे उसमें से एक विकेट भी मिला है. अगर यह अच्छी तरह से क्लिक करना शुरू कर देता है तो यह निश्चित रूप से मेरे खेल में एक नया आयाम जोड़ देगा.'

पिछले साल किया था डेब्यू

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिटेन करने का फैसला किया था. कुछ शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिला था. वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप 2021 का भी पार्ट थे, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement