Advertisement

IPL 2022 वेन्यू: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम

वानखेड़े स्टेडियम की स्थापना 1974 में हुई थी और इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1975 में खेला गया था. आईपीएल 2022 में वानखेड़े स्टेडियम में 20 मुकाबले खेले जाएंगे.

 मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है. 2011 के विश्व कप का फाइनल मैच इसी स्टेडियम में खेला गया था. तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम 28 साल बाद विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही थी. सचिन तेंदुलकर ने अपना रिकॉर्ड 200वां टेस्ट यहीं खेला था. रवि शास्त्री ने इसी मैदान पर तिलक राज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे.

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम की स्थापना 1974 में हुई थी. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1975 (भारत-वेस्टइंडीज) में खेला गया था. इस स्टेडियम की क्षमता 33,108 है. समंदर के नजदीक होने की वजह से यहां पिच का मिजाज समय-समय पर बदलता रहता है. जिसके चलते यहां की पिच कभी स्पिन, तो कभी स्विंग गेंदबाजों को मदद करती है.

आईपीएल 2022 में वानखेड़े स्टेडियम में 20 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जबकि 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच अंतिम मुकाबला होगा.

वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले

26 मार्च 19:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

28 मार्च 19:30 बजे- गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

1 अप्रैल 19:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

Advertisement

5 अप्रैल 19:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

10 अप्रैल 19:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

16 अप्रैल 19:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

24 अप्रैल 19:30 बजे- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

25 अप्रैल 19:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

27 अप्रैल 19:30 बजे- गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

28 अप्रैल 19:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

1 मई 15:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

2 मई 19:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

7 मई 15:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

8 मई 15:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

12 मई- 19:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

15 मई 15:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स

17 मई 19:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

19 मई 19:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स

21 मई 19:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

22 मई 19:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement