
आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब चंद दिन शेष हैं. इस लुभावनी टी20 लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़ गए हैं.
आरसीबी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'किंग कोहली आ गए हैं! इतना ही. यह न्यूज है.'
अबकी बार विराट नहीं हैं कप्तान
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं. विराट कोहली ने पिछले सीजन की समाप्ति के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में वह बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं. कोहली को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी.
आरसीबी को पहले खिताब की तलाश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. हालांकि, वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. टीम में एबी डिविलियर्स, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. पिछले दो सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई.
कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने आईपीएल में अबतक 207 मैचों की 199 पारियों में 37.39 की एवरेज से 6283 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले हैं. कोहली ने 140 आईपीएल मुकाबलों में टीम की कप्तानी की थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, एल. सिसोदिया, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल.