Advertisement

IPL 2022: उमेश-कुलदीप-ललित ने मचाई धूम, वीरेंद्र सहवाग बोले- अभी तक ‘यादवों’ की आईपीएल

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अभी तक के आईपीएल पर ज़बरदस्त कमेंट किया है. तीन देशी प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया तो वीरू ने लिखा कि अभी तक ये आईपीएल यादवों के नाम रही है.

उमेश यादव, कुलदीप यादव, ललित यादव (IPL) उमेश यादव, कुलदीप यादव, ललित यादव (IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • आईपीएल 2022 का हुआ दमदार आगाज़
  • वीरेंद्र सहवाग ने तीन खिलाड़ियों पर किया कमेंट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. शुरुआती दो दिनों में हुए तीन मैचों में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, तो साथ ही नए हीरो भी निकलकर आए हैं. दो दिन का IPL हुआ तो इसमें तीन खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनमें एक चीज़ कॉमन है. वो है उन खिलाड़ियों का ‘सरनेम’. आईपीएल 2022 की शुरुआत में उमेश यादव, कुलदीप यादव और ललित यादव ने दमदार आगाज़ किया है. 

इसी पर अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी कमेंट किया है. सहवाग ने ट्वीट किया है, ‘अभी तक तो ये यादवों की आईपीएल रही है. उमेश और कुलदीप जैसे मेहनती लड़कों के लिए वह काफी खुश हैं’. 

सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही नहीं बल्कि कॉमन सरनेम को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी मीम्स बन रहे हैं और यूजर्स ने तीनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. 

Advertisement


बता दें कि आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. उमेश यादव ने 4 ओवर में 20 रन दिए और दो विकेट लिए. 

उमेश के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली के दो खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिला. कुलदीप यादव ने ज़बरदस्त वापसी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्हें एक भी बाउंड्री नहीं लगी. 

दिल्ली के ही ललित यादव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु के हाथ से मैच छीन लिया. ललित यादव ने 48 रन बनाए. अपनी पारी में ललित ने 4 चौके, 2 छक्के जमाए. ललित यादव और अक्षर पटेल की पार्टनरशिप के दमपर ही दिल्ली ने बेंगलुरु को मात दी थी. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement