
IPL Mega Auction 2022: बेंगलुरु में हुई इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन बेहोश होकर स्टेज से गिरने वाले ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की वापसी हुई है. वह नीलामी के दूसरे दिन फाइनल ऑक्शन करवाने के लिए वापस आए.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
ह्यूज एडमीड्स की वापसी पर पूरे ऑक्शन हॉल ने खड़े होकर बजाई ताली. दरअसल, ह्यूज पहले दिन (12 फरवरी) बीच ऑक्शन में ही स्टेज से नीचे गिर गए थे. इसके बाद उन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें फिर आराम के लिए बोला गया. उनकी जगह ऑक्शन को चारु शर्मा ने संभाला.
आज ही वीडियो मैसेज शेयर किया
रविवार को ही ह्यूज ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया था. इसमें कहा, 'मैं आप सभी लोगों से क्षमा मांगता हूं... मैं आप सभी लोगों के बीच अभी मौजूद नहीं हूं. मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. लेकिन मुझे अभी भी लगता है मैं ऑक्शन में अपना 100% नहीं दे पाऊंगा जो BCCI, IPL और सभी खिलाड़ियों के लिए अनुचित होता. जिन्होंने मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना की... मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.'
क्या हुआ था ऑक्शनर ह्यूज के साथ
दरअसल, आईपीएल 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन शनिवार यानी 12 फरवरी को नीलामी के दौरान यह हादसा हुआ था. नीलामी के दौरान जब श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा की बोली लग रही थी. उस बीच बोली लगाते वक्त ही ह्यूज एडमीड्स अचानक स्टेज से नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. आईपीएल मैनेजमेंट ने बताया था कि ह्यूज की तबीयत हाइपोटेंशन के चलते खराब हुई.