Advertisement

Sai Sudharsan IPL 2022 PBKS vs GT: डेब्यू मैच में बैटिंग के दौरान सुदर्शन को आया टॉयलेट, देखिए क्या हुआ, VIDEO

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मैच जीता. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया...

Sai Sudharsan (Twitter) Sai Sudharsan (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • IPL 2022 में गुजरात की लगातार तीसरी जीत
  • साई सुदर्शन ने आईपीएल में डेब्यू भी किया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार को जीत की हैट्रिक लगाते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी मैच के साथ तमिलनाडु के प्लेयर साई सुदर्शन ने आईपीएल में डेब्यू भी किया और शानदार पारी भी खेली.

पंजाब के खिलाफ मैच में सुदर्शन को प्लेइंग-11 में लाने के लिए विजय शंकर को बाहर किया गया था. दोनों ही तमिलनाडु से आते हैं. डेब्यू मैच में सुदर्शन के साथ एक अजीब सा वाकया देखने को मिला. हालांकि इसे अजीब कहना नहीं चाहिए क्योंकि यह एक नेचर कॉलिंग है.

Advertisement

ड्रिंक्स ब्रेक में टॉयलेट के लिए गए थे सुदर्शन

दरअसल, मैच में बैटिंग के दौरान साई सुदर्शन को टॉयलेट लग आई थी. इसके बाद उन्होंने ड्रिंक्स ब्रेक का इंतजार किया. गुजरात की बैटिंग के दौरान 8वां ओवर खत्म होने के बाद अंपायर ने ड्रिंक्स ब्रेक का इशारा किया, तो सुदर्शन सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे. वे टॉयलेट के बाद वापस मैदान पर लौटे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि सुदर्शन किस तरह वापस मैदान पर लौटे हैं.

हालांकि इस दौरान मैदान पर सभी खिलाड़ियों को थोड़ा इंतजार भी करना पड़ा. सुदर्शन के साथ ओपनर शुभमन गिल भी क्रीज पर मौजूद थे. वे भी सुदर्शन का इंतजार करते और फिर उन्हें जल्दी मैदान पर आने का इशारा करते हुए देखे गए. इस ड्रिंक्स ब्रेक तक गुजरात टीम ने 8 ओवर में एक विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 47 और सुदर्शन 21 रन बनाकर खेल रहे थे. 9वां ओवर करने के लिए लियाम लिविंगस्टोन भी तैयार ही खड़े थे.

Advertisement
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 8, 2022

सुदर्शन और शुभमन के बीच 101 रन की पार्टनरशिप

मुकाबले में पंजाब टीम ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब राहुल तेवतिया ने आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर गुजरात को यह मैच जिता दिया.

मैच में शुभमन गिल ने 59 बॉल पर 96 रन की पारी खेली. आखिर में राहुल तेवतिया ने 3 बॉल पर छक्के के साथ 13 रन बनाते हुए मैच जिताया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने चौथे नंबर बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 27 रन बनाए. सुदर्शन ने 30 बॉल पर 35 रन बनाए थे. शुभमन और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement