
IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में पहले दिन हर किसी को हैरानी तब हुई, जब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लगातार जुड़े रहे सुरेश रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अब सुरेश रैना के अनसॉल्ड जाने पर हैरानी व्यक्त की है, साथ ही कहा कि ये ऑक्शन का सबसे दुखदायी पल था. हरभजन सिंह ने कहा कि सुरेश रैना के अलावा उमेश यादव जैसे प्लेयर को किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना काफी अजीब लगता है.
दूसरे दिन की कवरेज के लिए क्लिक करें
हरभजन सिंह बोले कि उमेश यादव लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम इंडिया में भी लगातार जगह बनाए हुए हैं और ये काफी दुखी पल है कि कोई भी टीम उन्हें नहीं खरीद रही है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उमेश यादव को कुछ टीमें दूसरे दिन खरीद सकती हैं, लेकिन सुरेश रैना के लिए मुश्किल है क्योंकि वह अब क्रिकेट नहीं खेलते हैं.
आपको बता दें कि सुरेश रैना का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 11 सीजन का सपोर्ट रहा है, वह दो सीजन गुजरात लॉयन्स के साथ खेले थे. पिछले आईपीएल में सुरेश रैना कुछ वक्त के लिए नहीं खेले थे, इसके अलावा आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में उन्हें प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया था.
सिर्फ सुरेश रैना ही नहीं बल्कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, उमेश यादव समेत कई बड़े प्लेयर्स की किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. जबकि ईशान किशन जैसे युवा प्लेयर के लिए मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये लुटाए हैं.