Advertisement

IPL Mega Auction 2022: जिन खिलाड़ियों को पहले दिन किसी ने नहीं खरीदा, जानें उनका क्या होगा

IPL 2022 सीजन के लिए जारी मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया है. पहले दिन सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ समेत कुछ ऐसे नामों ने भी चौंकाया है, जिन्हें पहले दिन किसी ने खरीदा ही नहीं है...

Suresh Raina and Steve Smith (Twitter) Suresh Raina and Steve Smith (Twitter)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST
  • IPL मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी
  • 23 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा

IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए जारी मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया है. शनिवार (12 फरवरी) को बेंगलुरु में लगी खिलाड़ियों की नीलामी में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. आवेश खान और दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा चौंकाया. आवेश खान को लखनऊ टीम ने 10 करोड़ और दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.

Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...

जबकि पहले दिन सबसे ज्यादा दाम ईशान किशन को मिले, जिन्हें 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. इनके अलावा भी कुछ ऐसे नामों ने भी चौंकाया है, जिन्हें पहले दिन किसी ने खरीदा ही नहीं है. इन नामों में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, अमित मिश्रा, सैम बिलिंग्स और डेविड मिलर जैसे नाम शामिल हैं.

पहले दिन 23 खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर दांव लगा. इनमें सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 74 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 20 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे. 23 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. पहले दिन सभी टीमों ने कुल 388 करोड़ और 10 लाख रुपए खर्च किए.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार

Advertisement
  • भारतीय: सुरेश रैना, उमेश यादव, अमित मिश्रा, ऋद्धिमान साहा, सी हरि निशांत, रजत पाटीदार, अनमोलप्रीत सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एन जगदीसन, विष्णु सौलंकी, विष्णु विनोद और एम सिद्धार्थ.
  • विदेशी: एडम जम्पा, मुजीब जादरान, इमरान ताहिर, आदिल राशीद, मैथ्यू वेड, सैम बिलिंग्स, शाकिब अल हसन, स्टीव स्मिथ, मोहम्मद नबी, डेविड मिलर, संदीप लामिछाने.

अनसॉल्ड प्लेयर्स का क्या होगा?

बता दें कि मेगा ऑक्शन दो दिन होना है. अब दूसरे दिन की नीलामी बची है, जो 13 फरवरी को होगी. ऐसे में जिन खिलाड़ियों को पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला, उन पर दोबारा विचार किया जाएगा. मतलब यदि कोई फ्रेंचाइजी किसी अनसॉल्ड प्लेयर को खरीदना चाहती है, तो उस खिलाड़ी का नाम 13 फरवरी की सुबह 9 बजे तक बीसीसीआई को देना होगा. इसके बाद उस खिलाड़ी का नाम दोबारा ऑक्शन की लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement