Advertisement

IPL 2022: लगातार 5 मैच हारकर भी चैम्पियन बन सकती है मुंबई इंडियंस, बस दोहराना होगा यह फॉर्मूला

मुंबई इंडियंस को अब लखनऊ और चेन्नई से 2-2 मैच खेलना है. इनके अलावा राजस्थान, गुजरात, कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ 1-1 मैच होगा...

Mumbai Indians Team (@IPL) Mumbai Indians Team (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • IPL 2022 में मुंबई टीम की लगातार 5वीं हार
  • पंजाब किंग्स ने 12 रनों से दी करारी शिकस्त

IPL 2022 सीजन में शुरुआती 5 मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए एक खुशखबरी यह है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम अब भी छठी बार खिताब जीत सकती है. इसके लिए उसे अपना ही एक पुराना फॉर्मूला दोहराना होगा.

दरअसल, मुंबई टीम ने 2015 सीजन में भी शुरुआती 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता था. उस सीजन में भी रोहित शर्मा ही कप्तानी संभाल रहे थे. तब मुंबई टीम ने एक प्लान के तहत शानदार वापसी की थी और फिर उस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही दूसरी बार खिताब भी जीता था. 

Advertisement

आईपीएल 2015: मुंबई इंडियंस के चैम्पियन बनने का ऐसा था सफर

शुरुआती 6 मैच, केवल 1 जीत

1. मुंबई को केकेआर ने 7 विकेट से हराया
2. मुंबई को किंग्स पंजाब ने 18 रनों से हराया
3. मुंबई को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से हराया
4. मुंबई को चेन्नई ने 6 विकेट से हराया
5. मुंबई ने आरसीबी को 18 रनों से हराया
6. मुंबई को दिल्ली ने 37 रनों से हराया

..........................................................................

एक जीत मिलने के बाद जबर्दस्त वापसी

7. मुंबई ने सनराइजर्स को 20 रनों से हराया
8. मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराया
9. मुंबई ने किंग्स पंजाब को 23 रनों से हराया
10. मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
11. मुंबई ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

..........................................................................
12. मुंबई को आरसीबी ने 39 रनों से हराया
..........................................................................

Advertisement

13. मुंबई ने केकेआर को 5 रनों से हराया
14. मुंबई ने सनराइजर्स को 9 विकेट से हराया
15. मुंबई ने चेन्नई को 25 रनों से हराया (क्वालिफायर-1)
16. मुंबई ने चेन्नई को 41 रनों से हराया (फाइनल)

2015 से कितना अलग है 2022 IPL सीजन

2022 सीजन में एक बड़ा बदलाव हुआ है. इस बार दो नई फ्रेंचाइजी जुड़ने से कुल 10 टीमें हो गई हैं. जबकि 2015 सीजन में सिर्फ 8 ही टीमें थीं. हालांकि, 10 टीमें होने के बावजूद 2015 की तरह ही इस बार भी हर एक टीम को ग्रुप स्टेज में 14-14 मैच खेलना है. ऐसे में मुंबई टीम को यदि मौजूदा सीजन में भी फाइनल खेलना है और चैम्पियन बनना है, तो उसे 2015 फॉर्मूले की तरह ही अगले सभी मैच जीतना होगा. 

यदि मुंबई टीम अगले बचे हुए 9 में से एक या दो मैच हारती है, तो उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने नेट रनरेट और बाकी टीमों की जीत-हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है. उम्मीद है कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अब अपनी टीम को छठी बार खिताब जिताने के लिए 2015 के फॉर्मूले में जुट गए होंगे. मुंबई टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) खिताब जीता है. मुंबई टीम को अब लखनऊ और चेन्नई से 2-2 मैच खेलना है. इनके अलावा राजस्थान, गुजरात, कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ 1-1 मैच होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement