Advertisement

IPL 2022: IPL-PSL की तुलना कर रहा था PAK पत्रकार, रॉबिन उथप्पा ने कर दी बोलती बंद

आईपीएल और पीएसएल में प्राइज मनी एवं खिलाड़ियों की सैलरी के बीच जमीन-आसान का अंतर है. आईपीएल में नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाती है, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)में ड्रॉफ्ट प्रणाली का उपयोग होता है.

Robin Uthappa (@BCCI) Robin Uthappa (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • उथप्पा ने PAK पत्रकार को दिया शानदार जवाब
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सदस्य हैं उथप्पा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15 वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. पहले मुकाबले में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पिछले साल की फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. इस लुभावनी टी20 लीग को लेकर पाकिस्तान में कुछ ज्यादा ही चर्चाएं होती रहती हैं और पीएसएल से इसकी तुलना की जाती है.

इसी कड़ी में आईपीएल की शुरुआत से पहले पाकिस्तान के एक पत्रकार ने फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग के बारे में ट्वीट किया था. पाकिस्तानी पत्रकार ने स्वीकार किया था कि आईपीएल और पीएसएल के बीच कोई तुलना नहीं है.

Advertisement

पत्रकार ने ट्वीट किया, 'पीएसएल और आईपीएल के बीच कोई तुलना नहीं!  पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई थी जबकि आईपीएल का उद्घाटन 2008 में हुआ था. हालांकि, किसी को यह स्वीकार करना होगा कि पीएसएल ने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है, जब अन्य बोर्ड्स ने भी अपनी लीग पेश की थी, जबकि आईपीएल की शुरुआत के समय बाजार में कोई प्रतिद्वंदी नहीं था.'

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तानी पत्रकार को शानदार जवाब दिया. उथप्पा ने चार शब्दों में जवाब देते हुए लिखा, 'आईपीएल ने मार्केट बनाया है.'

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. आईपीएल 2021 के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीएसके के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं. गौरतलब है कि एमएस धोनी की टीम ने पिछले साल अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था.

Advertisement

IPL में उथप्पा का शानदार प्रदर्शन

रॉबिन उथप्पा ने अबतक 193 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.94 की औसत से 4722 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर 25 अर्धशतक दर्ज हैं. उथप्पा सीएसके के लिए खेलने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का एक अभिन्न अंग थे. उथप्पा के रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता था.

आईपील और पीएसएल के बीच तुलना करना बेईमानी वाली बात होगी. आईपीएल और पीएसएल में प्राइज मनी एवं खिलाड़ियों की सैलरी में जमीन-आसान का अंतर है.आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाती है. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)में ड्रॉफ्ट प्रणाली का उपयोग होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement