Advertisement

Irfan Pathan: मोहम्मद शमी की तारीफ पर PAK पत्रकार ने उठाए सवाल, इरफान पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इरफान पठान और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिली. सबसे पहले इरफान ने मोहम्मद शमी शमी की तारीफ की थी. यह बात पाकिस्तानी पत्रकार को हजम नहीं हुई...

Irfan Pathan & Mohammed Shami (Twitter) Irfan Pathan & Mohammed Shami (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • इरफान पठान और पाकिस्तान पत्रकार में जंग
  • IPL के बीच इरफान ने की थी शमी की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ गई है. इसमें सबसे पहले इरफान ने एक ट्वीट करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की थी. यह बात पाकिस्तानी पत्रकार इहतिशाम उल हक (Ihtisham Ul Haq) को हजम नहीं हुई.

दरअसल, शमी IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सीजन के अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे. शमी ने पावरप्ले में लखनऊ के तीन बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए थे.

Advertisement

पहले पाकिस्तानी पत्रकार ने इरफान को छेड़ा

शमी के इस स्पेल बाद इरफान पठान ने उनकी तारीफ में लिखा- 'इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है, जो नई बॉल को मोहम्मद शमी से ज्यादा बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके.' इस पर इहतिशाम ने तंज कसते हुए कहा- 'वे (बल्लेबाज) उन्हें नहीं खेल पाते हैं.' दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार कह रहे थे कि शमी अच्छी बॉलिंग नहीं करते, बल्कि कमजोर बल्लेबाज ही उन्हें नहीं खेल पाते.

इरफान ने सस्ता एक्सपर्ट बोलकर जवाब दिया

इस पर इरफान पठान ने जवाब देते हुए पाकिस्तानी पत्रकार को सस्ता एक्सपर्ट कह दिया. साथ ही इरफान ने कहा- 2003 वर्ल्ड कप में वसीम अकरम (लीजेंड) सचिन तेंदुलकर (लीजेंड) के बैट को छका नहीं पाते थे. इसका मतलब है कि वे गेंदबाजी नहीं कर सके??

Advertisement

शमी को गुजरात ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा

गुजरात टाइटंस आईपीएल की नई टीम है. टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ में सौंपी गई है. मोहम्मद शमी को गुजरात टीम ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. शमी ने अब तक आईपीएल में कुल 78 मैच खेले, जिसमें 8.6 की इकोनॉमी रेट से 82 विकेट झटके हैं. मौजूदा सीजन में गुजरात टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. यह मैच 2 अप्रैल को पुणे के MCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement