Advertisement

Ishan Kishan IPL 2022: ‘रोहित भैया मैच में गाली दे देते हैं’, ईशान किशन ने खोले कप्तान के राज

मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने एक इंटरव्यू में मज़ेदार बातचीत की है. ईशान किशन इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से जुड़े किस्से शेयर किए हैं.

Ishan Kishan-Rohit Sharma (@IPL) Ishan Kishan-Rohit Sharma (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • ईशान किशन ने रोहित की कप्तानी पर की बात
  • इंटरव्यू में साझा किए कई मज़ेदार किस्से

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सबसे महंगे प्लेयर बने ईशान किशन (Ishan Kishan) हमेशा छाए रहते हैं. ईशान किशन ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही फिफ्टी जड़ी है. ईशान किशन ने अब एक इंटरव्यू में अभी तक के करियर पर बात की और कई मज़ेदार किस्से शेयर किए.

इसी में मुंबई इंडियंस (MI) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ा भी एक किस्सा शामिल है. 

Advertisement

एक इंटरव्यू में ईशान किशन ने बताया, ‘मैदान पर हमेशा रोहित शर्मा का दिमाग चलता है, वो जो बोल देते हैं वही हो जाता है. एक बार बल्लेबाज आया, मैंने सोचा कि उन्होंने ऐसा फील्ड क्यों नहीं रखा लेकिन बाद में वही होता है जो रोहित भाई ने किया.’

ईशान ने बताया मज़ेदार किस्सा

ईशान किशन ने आगे बताया, ‘राहुल चाहर ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है, उसमें रोहित शर्मा का बहुत हाथ था क्योंकि वह प्लेयर में काफी भरोसा देते हैं’. एक मज़ेदार किस्सा बताते हुए ईशान ने बताया कि रोहित भाई का बेस्ट है कि वो मैच में एक गाली दे देते हैं, बाद में कहते हैं कि कोई सीरियस मत लेना मैच में ये सब चलता है. 

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ने कहा कि एक बार मैंने मैच में ग्राउंड से नीचे रोल करते हुए बॉल फेंक दी, मुझे लगा मैंने सही किया लेकिन तब ओस थी तो बाद में उन्होंने बॉल साफ करते हुए मुझे गाली दी अबे क्या कर रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि सिर्फ 23 साल के ईशान किशन इस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर लिया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement