
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बॉलर्स पर कहर ढाया और 81 रन ठोक डाले. ईशान किशन को बल्लेबाजी करते वक्त चोट भी लगी, इसी के चलते वह बाद में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए.
दरअसल, ईशान किशन को बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर की बॉल पर चोट लगी थी. बॉल सीधा उनके अंगूठे में जाकर लगी, जिसके बाद वह दौड़ नहीं पा रहे थे. हालांकि, उन्होंने अपनी पूरी पारी खेली. जब मुंबई इंडियंस की पारी खत्म हुई तब ईशान किशन को स्कैन के लिए ले जाया गया. कुछ ओवर्स के बाद ईशान किशन मैदान पर वापस आए और उन्होंने कैच भी पकड़ा.
ईशान किशन की जगह मुंबई इंडियंस के लिए आर्यन जुआल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. मुंबई इंडियंस ने आर्यन जुआल को 20 लाख रुपये में अपने साथ किया था. बेस प्राइस में मेगा ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें खरीदा था.
आपको बता दें कि ईशान किशन ने अपनी पारी में 48 बॉल खेलीं और 81 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए. ईशान किशन आईपीएल 2022 के सबसे महंगे प्लेयर हैं, उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, आर. पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कमल नागरकोटी, कुलदीप यादव
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी