Advertisement

Jos Buttler Catch IPL 2022: जोस बटलर ने पकड़ा 'कैच ऑफ द सीजन', आउट हुए शिखर धवन भी हंस दिए, VIDEO

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार कैच लपका. शिखर धवन को आउट करके जोस बटलर ने हर किसी को हैरान किया और लोग इस कैच को कैच ऑफ द सीजन बता रहे हैं.

Jos Buttler Catch Jos Buttler Catch
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • आईपीएल 2022 पंजाब-राजस्थान का मैच
  • सिर्फ 12 रन बनाकर ही आउट हुए शिखर धवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला हुआ. पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की. मैच की शुरुआत में ही एक शानदार कैच देखने को मिला, जिसको देखकर हर कोई बोल उठा.. शानदार-जबरदस्त और ज़िंदाबाद.

ये कैच किसी और ने नहीं बल्कि ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर ने पकड़ा था. पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने जब पारी के छठे ओवर में रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर शॉट खेलना चाहा, तब 30 गज घेरे के पास खड़े जोस बटलर ने छलांग लगाई और एक हाथ से ही कैच पकड़ लिया. 

Advertisement

यहां क्लिक कर वीडियो देखें

ये कैच इतना शानदार था कि बल्लेबाज शिखर धवन भी हंस पड़े और पवेलियन की ओर चलते बने. फैन्स ने सोशल मीडिया पर इसे कैच ऑफ द सीजन करार दिया है. जोस बटलर इस सीजन में लगातार रन बरसा रहे हैं और अब फील्डिंग में भी वह इस तरह का कमाल कर रहे हैं. 
 

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के शिखर धवन इस मैच में 12 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन इस सीजन में अभी तक शिखर धवन 381 रन बना चुके हैं और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टॉ, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जॉस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement