
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और एक बार फिर जोस बटलर का धमाल देखने को मिला. जोस बटलर ने सिर्फ 59 बॉल में सेंचुरी जड़ी.
जोस बटलर ने महज 59 गेंदों पर 9 चौके और पांच छक्के की मदद से शानदार शतक जड़ दिया. बटलर ने पैट कमिंस की गेंद पर छ्क्के के साथ यह शतक पूरा किया. आईपीएल 2022 में दूसरी बार बटलर ने शतकीय आंकड़े को छुआ है. जोस बटलर ने अपनी पारी में कुल 61 बॉल में 103 रन बनाए. बटलर को पैट कमिंस ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट कराया.
मुंबई के खिलाफ भी जड़ा था शतक
जोस बटलर आईपीएल 2022 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. तब बटलर ने मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 68 गेंद पर 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. बटलर ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के उड़ाए थे. बटलर के अलावा इस सीजन केएल राहुल भी शतक जड़ चुके हैं.
जोस बटलर हुए थे रिटेन
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें बटलर का भी नाम शामिल था. जोस बटलर ने अबतक 71 आईपीएल मुकाबलों में 2343 रन बनाए हैं. इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से तीन शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं..
जोस बटलर आईपीएल 2022 में:
35 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
100 रन बनाम मुंबई इंडियंस
70* रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
54 रन बनाम गुजरात टाइटन्स
103 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन:
1.जोस बटलर- 375 रन
2. केएल राहुल- 235 रन
3.हार्दिक पंड्या- 228 रन
4. शिवम दुबे- 226 रन
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.