
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्वालिफायर-2 में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत इस बार उसके साथ है. बेंगलुरु के पास अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने का शानदार मौका है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम खिताब से सिर्फ दो कदम दूर है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब बेंगलुरु इस सीजन में लकी साबित हुई है. इस बीच टीम के एक लकी चार्म को लेकर चर्चा है, जिसे इस सीजन में की भी मैच नहीं मिला है.
यहां बात हो रही है भारतीय क्रिकेटर कर्ण शर्मा (Karn Sharma) की, जो इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं. कर्ण शर्मा को इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेलने को मिला है, लेकिन फिर भी वह अपनी टीम के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं. वो इसलिए क्योंकि अभी तक कर्ण शर्मा 3 टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और वह चार बार चैम्पियन बन चुके हैं.
कर्ण शर्मा को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं और हर टीम के साथ उन्होंने आईपीएल का खिताब जीता है.
साल 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता, तब कर्ण शर्मा उस टीम का हिस्सा थे. उसके बाद 2017 में कर्ण शर्मा मुंबई इंडियंस में गए और वहां पर टीम चैम्पियन बन गई. 2018 से 2021 तक कर्ण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे, इस दौरान चेन्नई ने 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता.
अब जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कर्ण शर्मा आए हैं, तब टीम की किस्मत पलट गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मेगा ऑक्शन के बाद इस बार नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में खेल रही है. विराट कोहली ने पिछले सीजन में ही कप्तानी से हटने की बात कही थी.
बेंगलुरु ने इस बार शुरुआत में बेहतर खेल दिखाया, बीच में वह कुछ हदतक लड़खड़ा भी गए. लेकिन मुंबई इंडियंस ने जब दिल्ली कैपिटल्स को मात दी, तब बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई. यहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से मात दी.