
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को एक शानदार मैच खेला गया. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले शानदार गेंदबाजी और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को चारों खाने चित कर दिया. केकेआर ने 14.3 ओवरो में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया.
इसी मुकाबले में केकेआर के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने चीते की रफ्तार से एक कैच लपककर फैन्स को भी हैरान कर दिया. उनका यह कैच देखकर स्टैंड में बैठी शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी हैरान रह गईं और खड़े होकर तालियां बजाने लगीं.
हवा में डाइव मारकर साउदी ने कैच लपका
दरअसल, यह वाकया मैच में पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 19वें ओवर में हुआ, जो आंद्रे रसेल ने किया. पंजाब टीम ने 9 विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए थे. रसेल के ओवर की पहली बॉल पर कैगिसो रबाडा ने हवा में सीधा और लम्बा शॉट मारा, जो मैदान में ही रह गया. इसे कैच करने के लिए लॉन्ग ऑफ से अजिंक्य रहाणे और लॉन्ग ऑन से टिम साउदी ने दौड़ लगाई. रहाणे तो पहुंच नहीं पाए, लेकिन साउदी ने हवा में डाइव मारते हुए शानदार अंदाज में कैच लपक लिया.
कमेंटेटर्स को भी यह कहते सुना गया कि यह कैच रहाणे का था, लेकिन साउदी तेज रफ्तार से जल्दी पहुंच गए और कैच लपक लिया. यह विकेट अहम था, क्योंकि रबाडा 15 बॉल पर 25 रन जड़ चुके थे. साउदी का कैच देखकर स्टैंड में बैठीं सुहाना खान और अनन्या पांडे भी खड़ी हो गईं और जमकर तालियां बजाने लगीं. यह पूरा वाकया कैमरे में भी कैद हो गया.
आंद्रे रसेल ने 31 बॉल पर जड़ दिए 70 रन
मैच में पंजाब किंग्स टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सका, जबकि केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 विकेट लेकर पंजाब टीम को बिखेर दिया. जवाब में केकेआर टीम ने 14.3 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर 141 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए आंद्रे रसेल ने 31 बॉल पर ताबड़तोड़ 70 रन जड़े. उन्होंने पारी में 8 छक्के और सिर्फ 2 चौके जमाए.