Advertisement

KL Rahul IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने रच दिया इतिहास, इस लिस्ट में हुए शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ज़बरदस्त पारी खेली. राहुल ने इसी के साथ अपना नाम एक स्पेशल लिस्ट में शामिल भी करवा लिया है.

KL Rahul (@IPL) KL Rahul (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • आईपीएल में फिर केएल राहुल का कमाल
  • टी-20 क्रिकेट में 50वीं फिफ्टी जड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में ज़बरदस्त पारी खेली और अपना पचासा जमाया. केएल राहुल ने इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने टी-20 करियर में 50 फिफ्टी पूरी कर ली हैं. इनमें अंतरराष्ट्रीय और लीग में जड़ी गई फिफ्टी भी शामिल हैं. ऐसा करने वाले केएल राहुल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई पारी में केएल राहुल ने 50 बॉल में 68 रन बनाए. अपनी पारी में केएल राहुल ने 6 चौके, 1 छक्का जमाया. केएल राहुल अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने. 

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी- (भारतीय खिलाड़ी)
विराट कोहली- 328 मैच, 76 फिफ्टी
रोहित शर्मा- 372 मैच, 69 फिफ्टी
शिखर धवन- 305 मैच, 63 फिफ्टी
सुरेश रैना- 336 मैच, 53 फिफ्टी
केएल राहुल- 175 मैच, 50 फिफ्टी

इस लिस्ट में केएल राहुल का रिकॉर्ड देखें, तो उनके नाम सबसे कम मैच में फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड हो गया है. यानी उनके पास मौका है कि इन सभी खिलाड़ियों को आने वाले वक्त में पीछे छोड़ सकते हैं. 

केएल राहुल की गिनती सबसे स्टाइलिश टी-20 खिलाड़ी के रूप में होती है, जिन्होंने लगातार भारत के लिए कई कमाल किए हैं. टी-20 क्रिकेट में केएल राहुल के नाम चार शतक भी हैं. 

Advertisement

केएल राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के साथ थे और टीम के कप्तान थे. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को अपने साथ जोड़ लिया था. केएल राहुल को 17 करोड़ में साथ जोड़ा गया और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement