Advertisement

UAE T20 League: शाहरुख खान के नाइट राइडर्स ग्रुप ने यूएई में खरीदी क्रिकेट टीम, जानें टीम का नाम

यूएई टी20 लीग में कुल 6 छह टीमें भाग लेगी. इस लीग के जरिए ही संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ियों को स्पेशल मंच और अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिल पाएगा.

Knight Riders Group Knight Riders Group
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • यूएई लीग में नाइट राइडर्स ग्रुप ने खरीदी टीम
  • यूएई लीग में भाग लेने जा रहीं 6 टीमें

नाइट राइडर्स ग्रुप ने यूएई टी20 लीग में अबु धाबी फ्रेंचाइजी खरीदी है. छह टीमों की इस लीग में नाइट राइडर्स ग्रुप की टीम का नाम अबु धाबी नाइट राइडर्स होगा. नाइट राइडर्स ग्रुप की यह चौथी फ्रेंचाइजी होगी. इससे पहले 2008 में इस ग्रुप ने कोलकाता नाइट राइडर्स और 2015 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम खरीदी थी.

Advertisement

इसके अलावा  मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में भी यह ग्रुप लॉस एंजिल्स फ्रेंचाइजी की स्थापना करने जा रही है. नाइट राइडर्स ग्रुप का मालिकाना हक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के पास है.

शाहरुख खान ने कही ये बात

शाहरुख खान ने इस समझौते को लेकर कहा, 'कई वर्षों से हम विश्व स्तर पर नाइट राइडर्स ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं और यूएई में टी20 क्रिकेट की संभावनाओं को करीब से देख रहे हैं. हम यूएई की टी20 लीग का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं, जो निस्संदेह काफी सफल होगी.'

यूएई टी20 लीग के अध्यक्ष खालिद अल जारूनी ने कहा, 'टी 20 प्रारूप को विकसित करने की प्रतिबद्धता और नाइट राइडर्स ग्रुप द्वारा दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी भागीदारी के माध्यम से एकत्र किया गया अनुभव शानदार है. हम यूएई की टी20 लीग के साथ जुड़ने की उनकी दूरदर्शिता से बेहद खुश हैं और हमें पूरा विश्वास है कि यह पूरे क्रिकेट समुदाय में लीग की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा.'

Advertisement

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने इसे लेकर कहा, 'हम एक फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के रूप में लीग के साथ नाइट राइडर्स ग्रुप के जुड़ाव से खुश हैं. हमें पूरा विश्वास है कि यह नाइट राइडर्स ब्रांड और लीग दोनों के लिए फायदेमंद होगा. यूएई की टी20 लीग विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नामों को आकर्षित करेगी और साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को मंच और अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी देगा.'

केकेआर के सीईओ ने भी दिया बयान

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया, 'हम टी20 क्रिकेट में एक वैश्विक ब्रांड के रूप में पहचाने जाने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं. जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट फैल रहा है, हम दुनिया भर में इस खेल को विकसित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाने को लेकर खुश हैं. यूएई के विकास में हमारी गहरी दिलचस्पी है और हमारा विस्तार भविष्य की रणनीति के अनुरूप है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement