Advertisement

Kuldeep Yadav, IPL 2022: कुलदीप यादव का कारनामा, दिल्ली कैपिटल्स को अकेले दम पर जिता रहे मैच, जानिए आंकड़े

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत. मैच में स्पिनर कुलदीप यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया...

Kuldeep Yadav (@IPL) Kuldeep Yadav (@IPL)
श्रीबाबू गुप्ता
  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की चौथी जीत
  • कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुरुवार को अपना 8वां मैच खेला और सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की है. इस मैच के हीरो लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की कमर ही तोड़ दी.

2020 आईपीएल सीजन में फाइनल और 2021 सीजन में सेमीफाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स का हाल मौजूदा सीजन में औसत ही चल रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम एक मैच जीतती, तो दूसरा हार जाती है. इस बार लगता है कि दिल्ली के स्क्वॉड में मैच विनर का अकाल सा पड़ गया है.

Advertisement

दिल्ली टीम की चारों जीत में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप

इन सबके बीच कुलदीप यादव हैं, जो अकेले के दम पर ही दिल्ली को आगे ले जा रहे हैं. या ये कह सकते हैं कि कुलदीप के दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स अपने जीत के काफिले को बढ़ा रही है. इसका सबसे बड़ा सबूत यह भी है कि अब तक मौजूदा सीजन में दिल्ली टीम ने चार मैच जीते और सभी में कुलदीप ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. हर एक जीत में कुलदीप ही हीरो साबित हुए हैं.

कुलदीप यादव ने इस तरह दिल्ली टीम को जीत दिलाई

  1. कोलकाता को 4 विकेट से हराया - कुलदीप ने 14 रन देकर 4 विकेट झटके
  2. पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया - कुलदीप ने 24 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए
  3. कोलकाता को 44 रन से हराया - कुलदीप ने 35 रन देकर 4 विकेट निकाले
  4. मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया - कुलदीप ने 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए

 

Advertisement

पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर कुलदीप

कुलदीप यादव ने अब तक 8 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि उनके ही दोस्त और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 8 मैच में 18 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं. ऐसे में पर्पल कैप को लेकर दोनों के बीच कॉम्पिटिशन तगड़ा हो गया है.

दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से शिकस्त दी

गुरुवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 146 रन बनाए थे. टीम के लिए नीतीश राणा ने 34 बॉल पर 57 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 बॉल पर 42 रन बनाए. कुलदीप ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लपके. उन्होंने कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल को शिकार बनाया. 

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में ही 6 विकेट गंवाकर 150 रन बनाते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 26 बॉल पर 42 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement