
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें पहली बार IPL में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमों की कमान ऐसे खिलाड़ियों के हाथ में है, जिन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. यानी ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है. बड़ी बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी हो गई है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं, आज के मैच में डेविड वॉर्नर के अलावा एनरिक नॉर्किया और सरफराज खान भी खेल रहे हैं. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मनीष पांडे की जगह कृष्णप्पा गौतम प्लेइंग-11 में जगह दी है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्किया
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाइ, रवि बिश्नोई, आवेश खान