
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होना है. पंजाब और लखनऊ दोनों के लिए यह मैच काफी अहम रहने वाला है.
पंजाब किंग्स इस समय टाटा आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथे पायदान पर है. पंजाब किंग्स ने टाटा आईपीएल के इस सीजन में आठ मैच खेले, जहां उसे चार मैचों में जीत मिली है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीजन में आठ मैच खेलकर पांच में जीत हासिल की है.
दोनों टीमें जीत के रथ पर सवार
पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जहां उसे 11 रनों से जीत मिली थी. उस मैच में पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने क्रमशः 88 रन और 42 रन बनाए थे. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी गेम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जहां वह 36 रनों से विजेता रही थी. उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल ने 103 रन बनाए, वहीं क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट चटकाए.
दोनों टीमों की संभावित XI:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई.
बेस्ट फैंटेसी XI: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जेसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टोन (उप-कप्तान), दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.