
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) पर हर किसी की नज़र टिकी हैं. कप्तान केएल राहुल और कोच एंडी फ्लावर की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
रविवार को कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) एक्शन में नज़र आए और उन्होंने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की. केएल राहुल यहां बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कोच एंडी फ्लावर और केएल राहुल की तस्वीरें साझा की हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मीम टाइप कैप्शन लिखा, ‘लखनऊ का गुड्डू पूछ रहा है जर्सी कब रिवील करोगे. जिसपर राहुल का जवाब है, बहुत जल्द.
लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होना है, जो वॉनखेड़े मैदान में 28 मार्च को 7.30 बजे खेला जाएगा. लखनऊ इस आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था.
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड
ड्राफ्ट किए गए- केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), मनन वोहरा (20 लाख), इविन लुईस (2 करोड़)
ऑलराउंडर- जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), कुणाल पांड्या (8.25 करोड़), के गौतम (90 लाख), आयुष बडोनी (20 लाख), काइल मेयर्स (50 लाख), करण शर्मा (20 लाख)
गेंदबाज- मार्क वुड (7.5 करोड़), आवेश खान (10 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), दुष्मंता चामीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (50 लाख), मोहसिन खान (20 लाख), मयंक यादव (20 लाख)
व21 (14भारतीय, 7 विदेशी)