Advertisement

Five Sixes In One Over IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स का तूफान...19वें ओवर में जड़े 5 छक्के, रन लुटवाने में बॉलर की हुई फिफ्टी

लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में दोनों खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया.

Five Sixes in IPL 2022 Five Sixes in IPL 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • आईपीएल 2022 में लखनऊ-कोलकाता का मैच
  • पारी के 19वें ओवर में आए 5 छक्के, गिरा एक विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला हुआ. लखनऊ ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 176 का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जब बैटिंग कर रही थी, तब पारी के 19वें ओवर में 5 छक्के जड़े गए, एक बॉल जो मिस हुई उसपर विकेट गिरा था. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 19वें ओवर में कोलकाता की ओर से शिवम मावी ने बॉलिंग की. सामने स्ट्राइक पर लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस थे, जिन्होंने लगातार 3 छक्के मारे. चौथी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन उनके बाद बैटिंग करने आए जेसन होल्डर भी नहीं रुके और उन्होंने भी दो बॉल पर दो छक्के जड़ दिए. 

•    18.1 ओवर- 6 रन (मार्कस स्टोइनिस)
•    18.2 ओवर- 6 रन (मार्कस स्टोइनिस)
•    18.3 ओवर- 6 रन (मार्कस स्टोइनिस)
•    18.4 ओवर- विकेट (मार्कस स्टोइनिस)
•    18.5 ओवर- 6 रन (जेसन होल्डर)
•    18.6 ओवर- 6 रन (जेसन होल्डर)

यहां क्लिक कर पूरा ओवर देखें..

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पारी में कुल 10 छक्के जड़े. इनमें क्विंटन डि कॉक ने 3, दीपक हुड्डा ने 2, मार्कस स्टोइनिस ने 3 और जेसन होल्डर ने 2 छक्के मारे. इन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दमपर ही लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 176/7 का स्कोर बनाया.

Advertisement

अगर शिवम मावी की बात करें तो इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए. अपने चार ओवर के कोटे में शिवम मावी ने 50 रन दिए. उन्होंने एक विकेट लिया, जो मार्कस स्टोइनिस का ही था. अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो शिवम मावी सिर्फ 6 मैच में पांच विकेट ही ले पाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement