Advertisement

LSG Vs GT IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की IPL में अनचाही शुरुआत, पहली बॉल पर ही राहुल OUT, कैप्टन हार्दिक का DRS हिट

LSG Vs GT IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में शुरुआत यादगार नहीं रही है. आईपीएल में पहली बार खेल रही लखनऊ टीम को पहली बॉल पर ही झटका लगा. जबकि दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स के लिए यह यादगार शुरुआत रही.

LSG Vs GT IPL 2022: पहली बॉल पर आउट हुए राहुल (iplt20.com) LSG Vs GT IPL 2022: पहली बॉल पर आउट हुए राहुल (iplt20.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • लखनऊ और गुजरात के बीच पहली बार भिड़ंत
  • आईपीएल में पहली बार खेल रही दोनों टीमें
  • बिना खाता खोले आउट हुए केएल राहुल

LSG Vs GT IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमें सोमवार को पहली बार आमने-सामने आईं. गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आईपीएल करियर की शुरुआत ऐतिहासिक रही. क्योंकि गुजरात टाइटन्स को पहली ही बॉल पर विकेट मिला, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल नई टीम से बिना कोई खाता खोले पहली बॉल पर ही वापस लौट गए.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स के लिए पहली बॉल टीम इंडिया के पेस बॉलर मोहम्मद शमी ने डाली. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल थे. मोहम्मद शमी की शानदार बॉल केएल राहुल के बल्ले के पास से निकली, बॉलिंग टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. 

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें:

इसके तुरंत बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रिव्यू लिया. बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या का यह पहला रिव्यू था, जो सही साबित हुआ. जब रिप्ले दिखाया गया, तब बॉल बल्ले से किनारा लेकर ही विकेटकीपर के हाथ में पहुंची थी. 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स दोनों ही आईपीएल की नई टीमें हैं, दोनों का यह पहला मैच है. लेकिन उनकी शुरुआत अपने आप में ही इतिहास बन गई है. बता दें कि दोनों की बीच हो रहा ये मुकाबला मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में हो रहा है. 

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकि फर्ग्युसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुश बदौनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि विश्वोई, आवेश खान 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement