
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार (13 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत हुई. पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और ताबड़तोड़ शुरुआत की. कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस मैच में तूफानी फिफ्टी जड़ी और मुंबई को बैकफुट पर ला दिया.
लेकिन 52 रन बनाने के बाद जब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आउट हुए तब मुंबई की टीम में जान आ गई. इतना ही नहीं स्टैंड्स में मौजूद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने भी खड़े होकर तालियां बजाईं. नीता अंबानी के साथ उनके बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी भी मौजूद थे.
यहां क्लिक कर देखें वीडियो
लगातार चौके-छक्के बरसा रहे मयंक अग्रवाल को मुरुगन अश्विन ने आउट किया. हवाई शॉट खेलने के चक्कर में मयंक अपना कैच बाउंड्री पर मौजूद सूर्यकुमार यादव को पकड़ा बैठे. मयंक का विकेट गिरते ही अंबानी परिवार अपनी सीट से उठा और जमकर जश्न मनाया.
बता दें कि इससे पहले मैच में भी अंबानी परिवार का कोई ना कोई सदस्य ग्राउंड में मौजूद रहा है. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं मिली है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने शुरुआती चारों मैच गंवाए हैं और टीम को जीत का इंतज़ार है.
मयंक अग्रवाल की पारी की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान ने इस पारी में 52 रन बनाए. 32 बॉल की पारी में मयंक अग्रवाल ने 6 चौके और 2 छक्के जमाए. इस दौरान मयंक का स्ट्राइक रेट 162 से ज्यादा का रहा.