
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई टीम के लिए कुछ परेशानियां बढ़ गई हैं.
इसकी वजह है कि उनके स्टार इंग्लिश प्लेयर मोइन अली का देरी से टीम से जुड़ना है. मोइन वीजा संबंधित परेशानियों के चलते अभी इंग्लैंड में ही हैं और इंडियन हाई कमीशन की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई टीम ने मोइन अली को रिटेन किया था. इसके लिए उन्हें 8 करोड़ रुपए चुकाने पड़े.
सोमवार तक मोइन को वीजा मिल सकता है
चेन्नई फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि मोइन ने वीजा के लिए 28 फरवरी को अप्लाई किया था. तब से अब तक करीब 20 से ज्यादा दिन हो गए हैं. मोइन को सोमवार तक भारत आने की अनुमति मिलने की उम्मीद है. इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन कर लेंगे. यह कैम्प पिछले एक महीने से गुजरात के सूरत शहर में लगा है.
मोइन को भारत एक हफ्ते आकर क्वारनटीन में भी रहना है. ऐसे में उनके पहले मैच खेलने की उम्मीद भी बेहद कम है. ऐसे में यदि मोइन पहले मैच से बाहर रहते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को मौका मिल सकता है. सेंटनर भी स्पिन ऑलराउंडर ही हैं.
दीपक भी चोटिल, चेन्नई टीम की परेशानी दोगुनी
चेन्नई के लिए एक चिंता का सबब दीपक चाहर हैं, जो चोट के चलते कुछ मैच मिस कर सकते हैं. दीपक चाहर के ना खेलने पर क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे जैसे बॉलर्स पर जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी. धोनी इस बार अपनी कप्तानी में 5वीं बार खिताब जीतने उतरेंगे. चेन्नई टीम डिफेंडिंग चैम्पियन भी है. ऐसे में वह अपना खिताब बरकरार रखा चाहेगी.
ये हो सकती है CSK की प्लेइंग-11
रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाति रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड:
रिटेंशन लिस्ट- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबाती रायुडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख).
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख).
गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी)