Advertisement

RCB Vs CSK IPL 2022: डेब्यू कर रहे RCB के प्लेयर ने तूफानी फील्डिंग से किया रनआउट, हैरान रह गए फैन्स, Video

चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली इस मैच में कोई बड़ा धमाल नहीं कर पाए. बेंगलुरु के सुयश प्रभुदेसाई की ज़बरदस्त फील्डिंग के दमपर मोइन अली सस्ते में पवेलियन लौटे.

Suyash Prabhudessai runout Suyash Prabhudessai runout
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST
  • बेंगलुरु और चेन्नई के बीच ज़बरदस्त जंग
  • सुयेश प्रभुदेसाई की तूफानी फील्डिंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और चेन्नई को शुरुआत में ही झटके देने शुरू कर दिए. 

इनमें सबसे खास रहा चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली का रनआउट होना. आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू कर रहे 24 साल के सुयश प्रभुदेसाई ने बेहतरीन फील्डिंग की और बॉल को रोककर तुरंत विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया. तबतक मोइन अली क्रीज़ से दूर जा चुके थे और अपना विकेट गंवा बैठे.

Advertisement

क्लिक कर देखें रनआउट का वीडियो

चेन्नई की पारी के सातवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए. उनकी बॉल पर मोइन अली ने बैकवर्ड प्वाइंट की ओर कट शॉट मारा. वहां पर ही सुयश प्रभुदेसाई फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने रॉकेट की फुर्ती से छलांग लगाई और बॉल को पकड़ लिया. थ्रो सीधा विकेट के पास गई और दिनेश कार्तिक ने स्टम्प उड़ा दिए.

ये फील्डिंग इतनी बेहतरीन थी कि मैदान पर खड़े प्लेयर्स से लेकर स्टैंड में बैठे फैन्स तक भी हैरान हो गए और हर कोई देखने लगा कि आखिर ये हुआ कैसे. मोइन अली अपनी पारी में 8 बॉल पर सिर्फ 3 रन ही बना पाए. 

24 साल के सुयश प्रभुदेसाई आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. गोवा से आने वाले सुयश का टी-20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. 22 मैच में ही सुयश ने 443 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी सुयश ने 40 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज़ अहमद, वानिंदु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयेश प्रभुदेसाई, आकाशदीप 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement