Advertisement

IPL 2022: पहले ही ओवर में अपना रनअप भूल गए मोहम्मद शमी, बाहर से मापने के लिए मंगाया इंची टेप

आईपीएल 2022 की नीलामी में मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल के पिछले सीजन में शमी पंजाब किंग्स (PBKS) का पार्ट थे.

मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • IPL में गुजरात-बेंगलुरु के बीच मुकाबला
  • मैच के पहले ओवर में हुआ मजेदार वाकया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से हुआ. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था. वैसे इस मुकाबले की शुरुआत काफी नाटकीय अंदाज में हुई.

आरसीबी की पारी के शुरुआती ओवर में पहली गेंद फेंकने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपना रन-अप भूल गए. शमी दो बार गेंद फेंकने के लिए दौड़े, लेकिन वह अपना रन-अप पूरा नहीं कर पाए. इसके बाद शमी ने डोमिनिक ड्रेक्स के जरिए इंची टेप मंगवाया, जिससे वह अपना रन-अप मापते दिखाई दिए.

Advertisement

ऑन-फील्ड अंपायर इस पूरे वाकये से नाराज दिखाई दिए और उन्होंने गेंदबाज से बात की. बाद में शमी ने  फिर अपना ओवर पूरा किया. सोशल मीडिया पर इस वाकये से जुड़ी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

6.25 करोड़ में बिके थे शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह इससे पहले पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में भाग ले चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले तक शमी ने 85 आईपीएल मुकाबलों में 28.73 की एवरेज एवं 8.52 की इकोनॉमी रेट से 92 विकेट चटकाए थे.

मोहम्मद शमी की टीम गुजरात टाइटन्स डेब्यू सीजन में कमाल का खेल दिखा रही है. गुजरात टाइटन्स ने शुरुआती 8 मुकाबलों में से सात में जीत दर्ज की है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम को इकलौती हार एक बार की आईपीएल चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement