Advertisement

IPL 2022: IPL से चौंकाने वाली खबर, वर्ल्ड कप खेलने वाले इस गेंदबाज की तकदीर खराब, बना नेट बॉलर

गुजरात टाइटन्स ने मोहित शर्मा को अपनी टीम के लिए बतौर नेट बॉलर रखा है. IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा...

Mohit Sharma in IPL (File Photo) Mohit Sharma in IPL (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से
  • मोहित शर्मा गुजरात टीम के नेट बॉलर बने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं. पहले मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना और स्टीव स्मिथ जैसे कई दिग्गज प्लेयर्स को खरीददार नहीं मिला.

अब एक चौंकाने वाली खबर यह भी सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की किस्मत साथ नहीं दे रही है. 2015 का वर्ल्ड कप खेलने वाला यह गेंदबाज अब आईपीएल में नेट बॉलर के तौर पर काम करता दिखाई देगा. यह बात फैन्स को भी हजम नहीं हो रही है.

Advertisement

गुजरात टीम में नेट बॉलर रहेंगे मोहित

दरअसल, इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात शामिल हो रही हैं. इनमें से गुजरात टाइटन्स ने मोहित शर्मा को अपनी टीम के लिए बतौर नेट बॉलर रखा है. मोहित इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी शामिल हुए थे. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए थी. मोहित को किसी ने नहीं खरीदा था. ऐसे में अब गुजरात टीम ने उन्हें बतौर नेट बॉलर साइन कर लिया है. 

2014 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे

मोहित के अलावा गुजरात टीम के लिए लुकमान मेरीवाला और बरिंदर सरन भी गुजरात टीम में बतौर नेट बॉलर जुड़ गए हैं. मोहित शर्मा आईपीएल के स्टार प्लेयर रहे हैं. 2014 सीजन में उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी. उस सीजन में मोहित ने सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए थे. तब वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए थे. मोहित ने चेन्नई के अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी क्रिकेट खेली है.

Advertisement

मोहित ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 31 और टी20 में 6 विकेट अपने नाम किए. मोहित ने आईपीएल में कुल 86 मैच खेले, जिसमें 92 विकेट झटके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement