Advertisement

MS Dhoni IPL 2022: धोनी है तो मुमकिन है! कप्तानी में छाए माही, ग्राउंड पर दिखा फुल एक्शन

महेंद्र सिंह धोनी की रविवार को बतौर कप्तान ग्राउंड पर वापसी हुई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली और इस विजय से फैन्स गदगद हैं. एमएस धोनी कप्तानी के रोल में सुपरहिट दिखे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

Captain MS Dhoni (@IPL) Captain MS Dhoni (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया
  • इस सीजन में एमएस धोनी ने पहली बार की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फैन्स को जिस पल का इंतज़ार था, वह इस सीजन के शुरू होने के करीब 40 दिन बाद मिला. महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर कप्तान के रूप में मैदान में थे और चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे थे. रविवार को चेन्नई-हैदराबाद का मैच हुआ, जिसमें CSK ने SRH को 13 रनों से हराया.  

इस सीजन में खराब प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली और फैन्स एक बार फिर गदगद हो गए. मैदान पर हुई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से सीएसके कैंप भी काफी संभला हुआ रहा. खुद एमएस धोनी भी लगातार एक्शन में नज़र आए. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की, पूरे सीजन में बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप का इंतज़ार कर रही टीम को इस बार रिकॉर्ड शुरुआत मिली. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 182 रन जोड़े, जो इस सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप निकली. 

तीसरे नंबर पर आकर हर किसी को चौंकाया

182 पर पहला विकेट गिरने के बाद खुद एमएस धोनी ही तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए, ये फैसला देख हर कोई हैरान था. क्योंकि अक्सर यह मांग की जाती है कि धोनी को ऊपर बैटिंग के लिए आना चाहिए, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है. धोनी आईपीएल में 11 साल बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हालांकि वह सिर्फ 8 ही रन बना पाए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब ऋतुराज आउट हुए तो बैटिंग के लिए कुछ ही ओवर बाकी थे. 

Advertisement


मुकेश चौधरी पर हो गए गुस्सा

फील्डिंग के दौरान भी कैप्टन एमएस धोनी पूरी फॉर्म में दिखे. बार-बार फील्ड में बदलाव करना हो, बॉलर के पास जाकर उन्हें कुछ समझाना हो. एमएस धोनी फिर से कप्तान बनते ही पूरी तरह से एक्टिव दिखे. यहां तक कि बॉलर मुकेश चौधरी पर एमएस धोनी खफा भी हो गए. आखिरी ओवर में जब हैदराबाद को 38 रन चाहिए थे, तब मुकेश चौधरी रन पिटवा रहे थे. 

जब मुकेश चौधरी ने वाइड डाली, तो उस दौरान एमएस धोनी ने विकेट के पीछे से ही इशारा करते हुए ध्यान से बॉलिंग करने को कहा और एक्स्ट्रा ना देने की बात कही. बाद में मुकेश चौधरी ने बताया कि कैप्टन धोनी ने सिर्फ उनसे विकेट टू विकेट बॉलिंग करने की सलाह दी थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटी है. कप्तान एमएस धोनी की वापसी होने से फैन्स गदगद थे, मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक एमएस धोनी ही छाए रहे. पुणे के मैदान पर एमएस धोनी को लेकर अलग-अलग पोस्टर भी दिखे. वहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट्स किया कि धोनी है तो मुमकिन है. क्योंकि इस जीत के साथ एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स में प्लेऑफ की उम्मीद जागी है. 

Advertisement

आईपीएल में बतौर कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड
कुल मैच में कप्तानी-
205
कुल मैच में जीत- 122
कुल मैच में हार- 82
जीत का प्रतिशत- 59.80% 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement