Advertisement

IPL 2022: RCB के खिलाफ ओपनिंग करेंगे धोनी? पूर्व क्रिकेटर ने बैटिंग पॉजिशन पर दिया बयान

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगे. एक तरफ विराट कोहली होंगे तो दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी, दोनों पर हर किसी की नज़रें होंगी.

MS Dhoni (Photo: IPL) MS Dhoni (Photo: IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • चेन्नई और बेंगलुरु में होगी ज़बरदस्त जंग
  • एमएस धोनी की बैटिंग पॉजिशन पर चर्चा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को दो बड़ी टीमों का मैच है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स को अभी भी इस सीजन की अपनी पहली जीत का इंतज़ार है. 

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग ऑर्डर पर चर्चा हो रही है. पहले मैच में पचासा जड़ने के बाद से ही एमएस धोनी फेल नज़र आए हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने एमएस धोनी की बैटिंग पॉजिशन पर एक ट्वीट किया है. 

Advertisement

पार्थिव पटेल का कहना है कि एमएस धोनी की तकनीक भले ही ओपनर के लिए कॉपी-बुक वाली ना हो, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में खुद को सेफ करने का उनका एक अपना तरीका है, बाद में वह अपनी रफ्तार बढ़ाते हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पास इससे बेहतर मौका नहीं होगा कि वह एमएस धोनी को बतौर ओपनर आगे भेजें. आप क्या सोचते हैं?

क्या धोनी ने कभी की है ओपनिंग?

आईपीएल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि एमएस धोनी किसी मैच में ओपनिंग करने आए हो. यहां तक की अपने इंटरनेशनल करियर में भी एमएस धोनी काफी कम बार ओपनिंग करने उतरे हैं. वनडे क्रिकेट में एमएस धोनी ने दो मैच में ओपनिंग की है, जिसमें उनके नाम 98 रन दर्ज हैं. इनमें एक पारी में एमएस धोनी ने 96 रन बनाए थे. 

Advertisement

आईपीएल 2022 में एमएस धोनी ने अभी तक चार मैच खेले हैं, इनमें सिर्फ पहले मैच में नाबाद 50 रनों की पारी उनके नाम दर्ज है. आईपीएल में अभी तक एमएस धोनी 50*, 16*, 23 और 3 रन बनाए हैं.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement