
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 33वें मुकाबले में एमएस धोनी का जलवा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस पूर्व कप्तान ने महज 13 गेंदों पर 28 रनों की नाबाद पारी खेल डाली, जिसमें तीन चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. उनके इस पारी की बदौलत सीएसके ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को तीन विकेट से मात दी.
अपनी इस मैच विजयी पारी के दौरान एमएस धोनी ने एक खास रिकॉर्ड कायम किया है. धोनी आईपीएल के इतिहास में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे तेज 100 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है. धोनी ने जयदेव उनादकट के खिलाफ 42 गेंद पर 100 रन बना लिए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स और कीरोन पोलार्ड के नाम था. सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी रहे रैना ने संदीप शर्मा के खिलाफ 47 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए थे. वहीं, पिछले साल आईपीएल की समाप्ति के बाद संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स ने भी संदीप शर्मा के खिलाफ 47 गेंदों में 100 रन बनाए थे. जबकि कीरोन पोलार्ड की बात करें तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.
एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे तेज 100 रन:
42 गेंदों में, एमएस धोनी बनाम जयदेव उनादकट
47 गेंदों में, सुरेश रैना बनाम संदीप शर्मा
47 गेंदों में, एबी डिविलियर्स बनाम संदीप शर्मा
47 गेंदों में, कीरोन पोलार्ड बनाम रवींद्र जडेजा
ऐसा रहा मुकाबला....
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सात विकेट पर 155 रन बनाए. तिलक वर्मा ने नाबाद 51 और सूर्यकुमार यादव ने 32 रनों का योगदान दिया. चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने तीन और ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट चटकाए.
जवाब में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया. सीएसके की ओर से अंबति रायडू ने 40 और रॉबिन उथप्पा ने 30 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा चार और जयदेव उनादकट ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.