Advertisement

CSK Captain IPL 2022: रवींद्र जडेजा नहीं तो कौन? एमएस धोनी का उत्तराधिकारी चुनने के लिए मझधार में CSK

महेंद्र सिंह धोनी की एक बार फिर कप्तान के तौर पर वापसी हुई है. रवींद्र जडेजा को कमान सौंपना सीएसके के लिए सुखद अनुभव नहीं रहा, ऐसे में अब सवाल ये होता है कि धोनी के बाद कमान किसे सौंपी जाएगी.

MS Dhoni, Ravindra Jadeja (Photo: IPL) MS Dhoni, Ravindra Jadeja (Photo: IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • एमएस धोनी फिर बने हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान
  • रवींद्र जडेजा ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ दी कमान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक है. चार बार की चैम्पियन टीम के पास लगातार प्लेऑफ, फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है. शुरुआत से लेकर अभी तक टीम की कमान भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने संभाली. लेकिन आईपीएल 2022 कुछ बदलाव के साथ आया, जो बेहतर नतीजे नहीं दे पाया. 

Advertisement

आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ी और रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई. हर कोई इस फैसले से हैरान था, साथ ही जडेजा को नए रोल में देखने का इंतज़ार भी कर रहा था. लेकिन रवींद्र जडेजा इस रोल में सफल नहीं हो पाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती आठ में से 6 मैच गंवा दिए. 

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को संभालनी पड़ी और चेन्नई को जीत भी मिल गई. सवाल ये होता है कि अगर उत्तराधिकारी के तौर पर रवींद्र जडेजा का फैसला सही साबित नहीं हुआ, तो अब एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स आगे किसपर भरोसा जताएंगे.

जडेजा नहीं तो कौन?

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस पूरे वाकये के बीच बेहतरीन बात कही कि अगर महेंद्र सिंह धोनी किसी टीम का हिस्सा हैं, तो उन्हें ही लीड करना होगा. यही चेन्नई के लिए फायदेमंद और नुकसानदायक भी साबित हो रहा है, क्योंकि एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं है. 

रवींद्र जडेजा के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स में कप्तानी का ऑप्शन तलाशें तो ड्वेन ब्रावो, मोइन अली जैसे खिलाड़ी मिलते हैं जो अनुभवी भी हैं. लेकिन इनके हाथ में लंबे वक्त के लिए कमान नहीं सौंपी जा सकती है. यही वजह है कि ट्रांजिशन के इस पीरियड में चेन्नई को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. 

चेन्नई सुपर किंग्स को अब अगले ऑक्शन का इंतज़ार करना पड़ सकता है, जहां उसे ऐसे खिलाड़ी की तलाश होगी जो लीडर भी बन सके. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ से फाफ डु प्लेसिस निकल गए, जो कप्तानी के लिए बेहतरीन च्वाइस हो सकते थे. अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन गए हैं. 

Advertisement

क्या अगला सीजन भी खेलेंगे धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 40 साल हो गई है, जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी तब यह संदेश गया कि वह ट्रांजिशन पीरियड के दौरान यहां खेलना चाहते हैं और आगे संन्यास की सोच सकते हैं. लेकिन अब वह फिर कप्तान बन गए हैं, ऐसे में सवाल ये होता है कि क्या एमएस धोनी अगला सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. उनसे सवाल भी हुआ था, जिसके जवाब में एमएस धोनी ने कहा था कि आप मुझे पीली जर्सी में ही देखोगे, वो ये होगी या दूसरी (सपोर्ट स्टाफ) इसका कुछ नहीं कह सकते.  

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान- (आईपीएल में)

एमएस धोनी- 191 मैच, 117 जीत, 73 हार
रवींद्र जडेजा- 8 मैच, 2 जीत, 6 हार
सुरेश रैना- 5 मैच, 1 जीत, 3 हार


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement